1823 पूजा मंडपों पर बिजली कंपनी ने लगाया जुर्माना

कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार की अधीनस्थ बिजली कंपनी, पश्चिम बंगाल राज्य बिजली वितरण कंपनी ने गैर कानूनी तरीके से बिजली का प्रयोग करनेवाले पूजा पंडाल के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की है और इन पूजा पंडालों से जुर्माना लिया गया है. कंपनी ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चला कर 1823 पूजा पंडालों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 1:37 AM
कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार की अधीनस्थ बिजली कंपनी, पश्चिम बंगाल राज्य बिजली वितरण कंपनी ने गैर कानूनी तरीके से बिजली का प्रयोग करनेवाले पूजा पंडाल के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की है और इन पूजा पंडालों से जुर्माना लिया गया है.

कंपनी ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चला कर 1823 पूजा पंडालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इनसे लगभग 31़ 64 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है. यह जानकारी कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है.

बताया गया है कि बिजली वितरण कंपनी ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 5751 पूजा पंडालों का इंस्पेक्शन किया और इसमें से 1823 ने नियमों का उल्लंघन करते हुए गैरकानूनी तरीके से बिजली कनेक्शन लिया था. बिना किसी रूकावट के बिजली आपूर्ति करने के लिए कंपनी ने 1506 एलटी मोबाइल वैन तैनात किये थे, महाष्टमी के दिन बिजली की मांग सबसे अधिक थी. उस दिन पूजा पंडालों को सम्मिलित कर बिजली मांग बढ़ कर 5000 मेगावाट तक पहुंच गयी थी.

Next Article

Exit mobile version