सुप्रतीम सरकार का कहना है कि जिन बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई की गयी, उनमें बिना कागजात के बाइक चलाने, बिना हेलमेट के बाइक चलाने, नो एंट्री में बाइक लेकर घुस जाने व दो से अधिक लोगों को बाइक में बिठा कर बाइक चलानेवाले शामिल हैं. उनका कहना है कि पुलिस की तरफ से पहले से इस कार्रवाई की बात कही गयी थी, लेकिन इसके बावजूद बेफिक्र होकर कुछ बाइक चालक कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते पकड़े गये. इसके कारण उन पर कार्रवाई की गयी. दुर्गापूजा के बाद भी पुलिस का यह अभियान विभिन्न इलाकों में आगे भी जारी रहेगा. इसकी भी जानकारी उन्होंने दी.
Advertisement
दुर्गापूजा: दबोचे गये 297 मनचले
कोलकाता: दुर्गापूजा के दिनों में महानगर के विभिन्न इलाकों से पुलिस की टीम ने हुड़दंग मचाने व युवतियों से छेड़खानी करने के आरोप में 297 मनचलों को गिरफ्तार किया. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) व संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि चतुर्थी से दशमी तक महानगर के विभिन्न इलाकों से […]
कोलकाता: दुर्गापूजा के दिनों में महानगर के विभिन्न इलाकों से पुलिस की टीम ने हुड़दंग मचाने व युवतियों से छेड़खानी करने के आरोप में 297 मनचलों को गिरफ्तार किया. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) व संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि चतुर्थी से दशमी तक महानगर के विभिन्न इलाकों से 297 मनचलों को गिरफ्तार किया गया. इसमें पंचमी को चार, षष्ठी को 90, सप्तमी को 43, अष्टमी को 102, नवमी को 42 और विजय दशमी को 16 मनचलों को गिरफ्तार किया गया. इन युवकों पर युवतियों के साथ छेड़खानी करने, उनकी तसवीर खींचने, युवतियों को देखकर टोन मारने, पीछा करने जैसे आरोप लगे हैं.
वहीं इन सात दिनों में कुल 11,544 मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ कोलकाता पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई की गयी, जिसमें चतुर्थी को 430, पंचमी को 697, षष्ठी को 2174, सप्तमी को 2651, अष्टमी को 2626, नवमी को 1667 और विजयदशमी को 1349 मोटरसाइकिल शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement