7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेस्टिंग्स : मिनीडोर से टकराया ट्रक, दो की मौत

कोलकाता. तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर मिनीडाेर (टाटा एस) से टकरा गया. इससे मिनीडोर पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना हेस्टिंग्स थाना अंतर्गत हेस्टिंग्स मोड़ के पास शनिवार सुबह 7.30 बजे हुई. मृतकों के नाम गुलाम हुसैन खान (32) और शेख नइनुद्दीन (48) हैं. […]

कोलकाता. तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर मिनीडाेर (टाटा एस) से टकरा गया. इससे मिनीडोर पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना हेस्टिंग्स थाना अंतर्गत हेस्टिंग्स मोड़ के पास शनिवार सुबह 7.30 बजे हुई. मृतकों के नाम गुलाम हुसैन खान (32) और शेख नइनुद्दीन (48) हैं.

खबर पाकर हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएसकेएम अस्पताल भेज दिया. घटना में पांच अन्य यात्री जख्मी हुए हैं. इनमें चार की हालत नाजुक है. जख्मी लोगों के नाम मोहम्मद रशीद (24) (वाहन चालक), सूरज अली मोल्ला (26) व शेख रोहित (15) हैं.

सभी का एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि रोहित मोल्ला (19) नामक एक अन्य जख्मी यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने सभी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पत्थर लदा ट्रक विद्यासागर सेतु से हेस्टिंग्स मोड़ की तरफ आ रहा था. क्रॉसिंग के पास अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर सिग्नल पर खड़ी एक मिनीडोर को टक्कर मार दिया. जोरदार टक्कर लगने के कारण मिनीडाेर अपने आगे खड़ी एक टैक्सी समेत दो गाड़ियों से टकरा गयी. इसमें पांच लोग जख्मी हो गये. हादसे में मिनीडोर व टैक्सी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. कोलकाता पुलिस के डीएमजी की टीम को वहां बुलाया गया, जिसके बाद वाहन के अंदर फंसे लोगों को डीएमजी कर्मियों ने बाहर निकाला. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक फरार है. घटना के कारण कुछ देर तक वहां ट्रैफिक व्यवस्था बाधित रही.

मृतकों के परिजनों से मिले अरूप राय
सड़क दुर्घटना में दोनों ही मृतक हावड़ा के शिवपुर थाना अंतर्गत काजीपाड़ा इलाके के काजी सइफुल आलम लेन व मोल्लाहपाड़ा के रहनेवाले थे. इस घटना की सूचना पाकर राज्य के सहकारिता मंत्री अरूप राय मृतकों के घर पहुंचे. उन्होंने परिवार के सदस्यों संग मुलाकात कर हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया. वहीं, दक्षिण हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के महासचिव रामप्रकाश राय ने बताया कि दोनों ही कपड़े का व्यापार करते थे और हावड़ा से मटियाबुर्ज की तरफ व्यापार के लिए जा रहे थे, इसी बीच यह घटना घटी. इलाके के लोगों के अलावा पार्टी के सभी सदस्य इस दुख की घड़ी में दोनों के परिवार के साथ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें