खबर पाकर हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएसकेएम अस्पताल भेज दिया. घटना में पांच अन्य यात्री जख्मी हुए हैं. इनमें चार की हालत नाजुक है. जख्मी लोगों के नाम मोहम्मद रशीद (24) (वाहन चालक), सूरज अली मोल्ला (26) व शेख रोहित (15) हैं.
सभी का एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि रोहित मोल्ला (19) नामक एक अन्य जख्मी यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने सभी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पत्थर लदा ट्रक विद्यासागर सेतु से हेस्टिंग्स मोड़ की तरफ आ रहा था. क्रॉसिंग के पास अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर सिग्नल पर खड़ी एक मिनीडोर को टक्कर मार दिया. जोरदार टक्कर लगने के कारण मिनीडाेर अपने आगे खड़ी एक टैक्सी समेत दो गाड़ियों से टकरा गयी. इसमें पांच लोग जख्मी हो गये. हादसे में मिनीडोर व टैक्सी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. कोलकाता पुलिस के डीएमजी की टीम को वहां बुलाया गया, जिसके बाद वाहन के अंदर फंसे लोगों को डीएमजी कर्मियों ने बाहर निकाला. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक फरार है. घटना के कारण कुछ देर तक वहां ट्रैफिक व्यवस्था बाधित रही.