बागुईहाटी से चार सशस्त्र अपराधी गिरफ्तार
कोलकाता. बागुईहाटी थाने की पुलिस ने शनिवार रात केष्टोपुर इलाके से चार सशस्त्र डकैतों को गिरफ्तार किया. सभी से पूछताछ के बाद पुलिस को कई अन्य डकैती कांड का भी सुराग मिला है. रात को गश्त के दौरान चार संदिग्ध युवकों को देख कर पुलिस को संदेह हुआ. पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके पास […]
कोलकाता. बागुईहाटी थाने की पुलिस ने शनिवार रात केष्टोपुर इलाके से चार सशस्त्र डकैतों को गिरफ्तार किया. सभी से पूछताछ के बाद पुलिस को कई अन्य डकैती कांड का भी सुराग मिला है. रात को गश्त के दौरान चार संदिग्ध युवकों को देख कर पुलिस को संदेह हुआ.
पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके पास से एक भुजाली, एक पाइपगन और एक राउंड गोली बरामद किया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि वे डकैती की उद्देश्य से इलाके में एकत्रित थे. उक्त गिरोह इलाके में कोई और डकैती की घटना से जुड़ा है कि नहीं, पुलिस घटना की जांच कर रही है.