पश्चिम बंगाल : अब साल में सिर्फ चार दिन शराबबंदी
राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार ने कम की ड्राइ डे की संख्या पहले ड्राइ डे की संख्या थी 12 कोलकाता. आर्थिक तंगी से परेशान पश्चिम बंगाल सरकार ने राजस्व बढ़ाने के लिए एक अनोखा रास्ता खोज निकाला है. खाली खजाने को भरने के लिए राज्य आबकारी विभाग ने ड्राई डेज को कम करने का फैसला […]
राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार ने कम की ड्राइ डे की संख्या
पहले ड्राइ डे की संख्या थी 12
कोलकाता. आर्थिक तंगी से परेशान पश्चिम बंगाल सरकार ने राजस्व बढ़ाने के लिए एक अनोखा रास्ता खोज निकाला है. खाली खजाने को भरने के लिए राज्य आबकारी विभाग ने ड्राई डेज को कम करने का फैसला किया है. अब राज्य में 12 दिनों के बजाय चार दिन ही ड्राई डे होगा. अर्थात साल के 365 दिनों में केवल चार दिन ही राज्य में शराबबंदी रहेगी.
ड्राई डे को कम करने के लिए आबकारी विभाग ने अगस्त में भी एक निर्देश जारी किया था. अब दूसरी बार विज्ञप्ति जारी की गयी है. ताजा आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अब तक शराब की बिक्री से सरकार ने 4698 करोड़ रुपये का राजस्व वसूला है, जबकि पिछले वर्ष केवल 3921 करोड़ रुपये की ही कमाई हुई थी.
सरकार के एक आला अधिकारी के अनुसार राजस्व में इजाफे का इस वर्ष का लक्ष्य हम लोगों ने हासिल कर लिया है.अगले वर्ष शराब की बिक्री से होने वाली आमदनी को दोगुना करना है. पूजा के मौसम में शराब की बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिला. यह भी फैसला लिया गया है कि फाइव स्टार होटलों के बार सभी दिन खुले रहेंगे. जिन चार दिनों में राज्य में शराब बंदी रहेगी, वह हैं : गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गाधी जयंती व होली. पहले ड्राइ डे में दुर्गा पूजा की अष्टमी व नवमी, मोहर्रम के दो दिन, ईद, बकरीद व महावीर जयंती भी शामिल थे. ऑल इंडिया वाइन प्रोडयूसर्स एसाेसिएशन ने राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. वहीं विपक्षी दल इस फैसले से खुश नहीं हैं.