मालदा के चांचल थाने पर उपद्रवी भीड़ ने बोला हमला
मालदा. कालियाचक थाना जला कर राख कर दिये जानेवाली घटना की पुनरावृत्ति होते-होते बची. रविवार की सुबह कालियाचक कांड चांचल थाने में दुहराये जाने के कगार पर था, लेकिन चांचल पुलिस की तत्परता से थाना बच गया. आरोपियों को छुड़ा ले जाने के लिए भीड़ ने थाने का घेराव किया. दो घंटे तक ईंट और […]
मालदा. कालियाचक थाना जला कर राख कर दिये जानेवाली घटना की पुनरावृत्ति होते-होते बची. रविवार की सुबह कालियाचक कांड चांचल थाने में दुहराये जाने के कगार पर था, लेकिन चांचल पुलिस की तत्परता से थाना बच गया. आरोपियों को छुड़ा ले जाने के लिए भीड़ ने थाने का घेराव किया. दो घंटे तक ईंट और पत्थर चांचल थाने पर बरसाये गये. हालात हाथ से निकलते देख पुलिस ने उपद्रवियों पर जम कर लाठी बरसायी, लेकिन वे पुलिस पर भारी पड़ने लगे. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और हवा में तीन राउंड फायर किये. गोली की आवाज सुनते ही भीड़ तितर-बितर हो गयी. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस के लाठीचार्ज में कुछ उपद्रवी भी जख्मी हुए हैं.
चांचल थाने की पुलिस ने आंसू गैस और हवा में फायरिंग की बात को अस्वीकार करते हुए बताया कि पुलिस के लाठीचार्ज से ही स्थिति नियंत्रित हो गयी. गुस्साये उपद्रवियों ने चांचल थाने से सटी दुकानों व होटल में तोड़फोड़ की. कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है. कुल 12 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. इनमें दो टैक्सियां, एक ट्रक, कई कारें व मोटरसाइकिलें शामिल हैं. इसके अलावा भीड़ ने महाराजातला इलाका स्थित एक गहने की दुकान में भी लूटपाट की.
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों से चांचल थाने के कलिग्राम इलाके में दो गुटों में संघर्ष चल रहा है. इस संघर्ष को रोकने के लिए पुलिस ने 20 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन्हें छुड़ाने के लिए बदमाशों के समर्थक चांचल थाने का घेराव करने पहुंचे. गिरफ्तार लोगों को छोड़ने की मांग अनसुनी करने पर इन लोगों ने थाने पर हमला बोल दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी संघर्ष को लेकर चांचल थाना प्रभारी अनवर हुसैन का तबादला करने का निर्देश भी दिया गया था. लेकिन इस संबंध में अब तक पदस्थ पुलिस अधिकारियों ने मुंह नहीं खोला है.
इलाके में पिछते तीन दिनों से चल रहे संघर्ष के मद्देनजर शांति स्थापना के लिए शनिवार शाम इलाके में एक सर्वदलीय रैली निकाली गयी थी. स्थानीय कांग्रेस विधायक आसिफ महबूब ने कहा कि इलाके में शांति के लिये पुलिस की तत्परता की आवश्यकता है. प्रशासन की और अधिक सक्रियता से इस तरह की घटना को शांत कराया जा सकता है.
उन्होंने इलाके में शांति बनाये रखने की मांग पुलिस से की है. स्थानीय भाजपा पंचायत सदस्य आदर्श राम ने कहा कि सभी राजनीतिक दल एक साथ बदमाशों के तांडव को झेल रहे हैं. इलाके में शांति कायम करने की कवायद की जा रही है. पुलिस ने बदमाशों के इस तांडव को भयंकर रूप धारण करने से रोका है.
चांचल के एसडीपीओ अभिषेक मजूमदार ने कहा कि वर्तमान में परिस्थिति नियंत्रित है. इलाके के कुछ बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने स्वत: संज्ञान के तहत मामला दर्ज किया है. शनिवार की रात से ही इलाके में रैफ की गश्त शुरू करा दी गयी है.