बेकाबू मेटाडोर ने मां-बेटे को कुचला, मौत

कोलकाता. हेयर स्ट्रीट थाना अंतर्गत स्ट्रैंड रोड पर कलकत्ता स्वीमिंग क्लब के पास रविवार सुबह बेकाबू मेटाडोर ने मां-बेटे को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतकों की पहचान मीरा देवी (40) और अरुण राणा (22) के रूप में हुई है. वे आनंदपुर के रहनेवाले थे. खबर पाकर हेयर स्ट्रीट थाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 8:00 AM
कोलकाता. हेयर स्ट्रीट थाना अंतर्गत स्ट्रैंड रोड पर कलकत्ता स्वीमिंग क्लब के पास रविवार सुबह बेकाबू मेटाडोर ने मां-बेटे को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतकों की पहचान मीरा देवी (40) और अरुण राणा (22) के रूप में हुई है. वे आनंदपुर के रहनेवाले थे. खबर पाकर हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि गंगा नदी में पूजा सामग्री विसर्जित कर हाथों में गंगा जल लेकर मां-बेटे घाट से घर की तरफ जाने के लिए सड़क किनारे खड़े थे. इसी समय तेज रफ्तार मेटाडोर दोनों को कुचलते हुए आगे निकल गयी. रविवार का दिन होने के कारण रास्ता सुनसान था.
वाहनों के अलावा सड़क पर पुलिस की संख्या भी कम थी. इसका फायदा उठा कर मेटाडोर चालक वाहन के साथ फरार हो गया. हालांकि भागने के क्रम में उसने दो गाड़ियों को टक्कर मार दी. पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल के पास एक सीसीटीवी कैमरा लगा है. सीसीटीवी फूटेज की मदद से फरार मेटाडोर चालक की तलाश हो रही है. गौरतलब है कि शहर में दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को हेस्टिंग चौराहे पर लॉरी ने एक मिनी ट्रक को टक्कर मार दी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये. ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से शहर में लगातार हादसे हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version