।। मुश्ताक खान ।।
कोलकाता : डायमंड हार्बर के सांसद व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ हुई दुर्घटना ने राज्य भर में कोहराम मचा दिया है. चारों ओर तृणमूल सांसद के साथ हुए हादसे के बारे में ही चर्चा हो रही है. इस दुर्घटना में किसी प्रकार की साजिश की संभावना को भी परखा जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हादसे के पीछे किसी प्रकार की साजिश की संभावना जतायी है. हादसे की खबर पाते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फौरन राज्य पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) सुरजीत कर पुरकायस्थ एवं कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को फोन किया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक डीजीपी ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय श्री बनर्जी के कार के ड्राइवर को को नींद आ गयी थी और वह थोड़ी देर के लिए सो गया था. माना जा रहा है कि ड्राइवर के सो जाने के कारण ही तृणमूल सांसद की गाड़ी ने दूसरी गाड़ी को धक्का मार दिया. यह सुनते ही मुख्यमंत्री नाराज हो गयीं.
उन्होंने फौरन इस हादसे की जांच का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक से पूछा कि आखिर ड्राइवर को नींद कैसे आ गयी थी. इस बात की जांच की जाये कि कहीं किसी ने उसे कोई नशीली चीज तो नहीं खिला दी थी. भतीजे के साथ हुई दुर्घटना से बेहद चिंतित नजर आ रहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात की भी जांच की जाये कि आखिर बार-बार इस प्रकार की दुर्घटनाएं क्यों होती हैं.
क्यों वीवीआइपी काफिले में दूसरी गाड़ियां घुस आती हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य पुलिस के महानिदेशक ने आइपीएस आकाश मेघारिया के नेतृत्व में सीआइडी की एक टीम गठन की, जो दुर्घटना की जांच के लिए सिंगुर रवाना हो गयी है. साथ में कोलकाता पुलिस की एफएसटीपी टीम भी घटनास्थल पर गयी है.