दुर्गापूजा व मोहर्रम के दौरान निजी झगड़ों के कारण हुईं छिटपुट घटनाएं : सरकार कोलकाता. राज्य सरकार ने दुर्गापूजा और मोहर्रम के दौरान राज्य के कुछ इलाकों में हुई हिंसा की घटनाआें के लिए निजी विवाद को मुख्य कारण बताया है. मीडिया के एक वर्ग में आ रही सांप्रदायिक तनाव व हंगामे की खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य सरकार ने दावा किया है कि इसके लिए कुछ निजी विवाद जिम्मेदार हैं आैर प्रशासन ने प्रत्येक मामले में फौरन कार्रवाई की है. राज्य सचिवालय नवान्न में मीडिया को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्य सचिव बासुदेव बनर्जी ने आरोप लगाया कि कुछ मीडिया घरानों ने इन खबरों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. हमलोग इस मामले पर लगातार नजर बनाये हुए हैं. कानून अपना काम करेगा. मुख्य सचिव ने कहा कि तीन जगहों पर निजी विवाद की वजह से कुछ छिटपुट घटनाएं हुई. हमलोगों ने शीघ्र ही उस पर कार्रवाई की और मामले को नियंत्रण में लिया. दंगाइयों को चेतावनी देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि हम लोग स्थिति पर नजर रखे हुए हैं आैर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. समाज को बांटने व दंगा करवानेवाले किसी भी सख्श व संस्था को बख्शा नहीं जायेगा. श्री बनर्जी ने दावा किया कि राज्य में दुर्गापूजा और मोहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. इस अवसर पर राज्य के गृह सचिव मलय दे, पुलिस महानिदेशक सुरजीत कर पुरकायस्थ, कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार व आइजी कानून व व्यवस्था अनुज शर्मा भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
दुर्गापूजा व मोहर्रम के दौरान निजी झगड़ों के कारण हुईं छिटपुट घटनाएं : सरकार
दुर्गापूजा व मोहर्रम के दौरान निजी झगड़ों के कारण हुईं छिटपुट घटनाएं : सरकार कोलकाता. राज्य सरकार ने दुर्गापूजा और मोहर्रम के दौरान राज्य के कुछ इलाकों में हुई हिंसा की घटनाआें के लिए निजी विवाद को मुख्य कारण बताया है. मीडिया के एक वर्ग में आ रही सांप्रदायिक तनाव व हंगामे की खबरों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement