काशीपुर : बम फेंक कर भागे बदमाश
काशीपुर : बम फेंक कर भागे बदमाशकोलकाता. काशीपुर इलाके के झील रोड में बाइक पर सवार अज्ञात बदमाश बम फेंक कर फरार हो गये. घटना सोमवार शाम की है. घटना की सूचना पाकर डीसी (उत्तर कोलकाता) शुभंकर सिन्हा सरकार के साथ काशीपुर थाना की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि […]
काशीपुर : बम फेंक कर भागे बदमाशकोलकाता. काशीपुर इलाके के झील रोड में बाइक पर सवार अज्ञात बदमाश बम फेंक कर फरार हो गये. घटना सोमवार शाम की है. घटना की सूचना पाकर डीसी (उत्तर कोलकाता) शुभंकर सिन्हा सरकार के साथ काशीपुर थाना की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि काशीपुर इलाके के 37 नंबर झील रोड में सोमवार रात 8.30 बजे के करीब बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आये और गालीगलौज करते हुए बम फेंककर फरार हो गये. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि इलाके में अशांति फैलाने के लिए ही बदमाशों ने यह कदम उठाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.