पिता के श्राद्ध का बासी भोजन खाने से पुत्र की मौत, 45 बीमार

हल्दिया. पिता के श्राद्ध कर्म का बासी भोजन खाने से बेटे की मौत हो गयी, जबकि पांच बच्चे एवं 15 महिलाओं समेत कुल 45 लोगों की तबीयत खराब हो गयी. इनमें से 38 को दीघा अस्पताल, चार को बालिसाई अस्पताल और तीन को स्थानीय गोबरा स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. चिकित्सकों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2016 7:36 AM
हल्दिया. पिता के श्राद्ध कर्म का बासी भोजन खाने से बेटे की मौत हो गयी, जबकि पांच बच्चे एवं 15 महिलाओं समेत कुल 45 लोगों की तबीयत खराब हो गयी. इनमें से 38 को दीघा अस्पताल, चार को बालिसाई अस्पताल और तीन को स्थानीय गोबरा स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. चिकित्सकों ने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं. मृतक का नाम मिलन बेरा (42) था.

यह घटना रामनगर थाना अंतर्गत हल्दिया के रानिया गांव की है. जानकारी के अनुसार, रविवार रात में मिलन के पिता भगवानचंद्र बेरा का श्राद्ध था. रात में खाना बच गया था. सोमवार दोपहर में बासी भोजन मिलन, उसके रिश्तेदार, पड़ोसी आदि ने खाया. दिनभर सब ठीक थे. मंगलवार सुबह से उन्हें उलटी, पेट दर्द, सिर दर्द और बुखार की शिकायत होने लगी.

सभी को अस्पताल ले जाया गया. मंगलवार सुबह 11 बजे बालीसाई अस्पताल में मिलन की मौत हो गयी. आशंका जतायी जा रही है कि भोजन में कोई जहरीली चीज गिर गयी होगी. बीमार लोगों को देखने रामनगर-1 पंचायत समिति के अध्यक्ष निताई चरण सार अस्पताल पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version