तृणमूल सांसद के वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, दुर्घटना में अभिषेक बनर्जी घायल
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी मंगलवार को मुर्शिदाबाद से लौटते समय हुगली जिले के सिंगूर में सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी हरिपाल थाने के महेश टुकरी में हिमाद्री कैमिकल फैक्टरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा […]
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी मंगलवार को मुर्शिदाबाद से लौटते समय हुगली जिले के सिंगूर में सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी हरिपाल थाने के महेश टुकरी में हिमाद्री कैमिकल फैक्टरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गयी. बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आ जाने के कारण यह हादसा हो गया. अभिषेक बनर्जी को कोलकाता में बेलव्यू क्लिनिक में भरती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर बतायी गयी है.
उनका सीटी स्कैन कराया गया, जिसमें कोई चिंताजनक रिपोर्ट सामने नहीं आयी. उनकी बायीं आंख के नीचे गहरी चोट लगी है. सांसद की चिकित्सा के लिए डॉक्टरों की 14 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. डॉक्टर उनकी सेहत पर लगातार नजर रख रहे हैं. उधर, राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित तमाम मंत्री और नेता बेलव्यू क्लिनिक पहुंचे और अभिषेक के इलाज की जानकारी ली. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी फोन कर घायल सांसद के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
कैसे हुआ हादसा: मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत कर अभिषेक बनर्जी कोलकाता लौट रहे थे. उनके साथ अन्य गाड़ी में विधायक और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मानस भुइंया भी थे. भुइंया तृणमूल कांग्रेस में शािमल हो चुके हैं. काफिले में पुलिस की गाड़ी भी थी. अभिषेक स्कॉर्पियो गाड़ी में आगे की सीट पर थे. सिंगूर में दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर उनके वाहन को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. स्कॉर्पियों के आगे पायलट कार थी. ट्रक ने पहले पायलट कार को टक्कर मारी. फिर ट्रक व अभिषेक बनर्जी की स्कॉर्पियों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. पायलट कार व स्कॉर्पियो पलट गयी. स्थानीय लोगों ने घायल अभिषेक को स्कॉर्पियो से बाहर निकाला. उनका चालक भी घायल हो गया. स्थानीय तृणमूल नेताओं ने घटना की जानकारी पार्टी के आला नेताओं को दी.
सूचना पाकर जिलाधिकारी संजय बंसल, पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार त्रिपाठी, कृषि विपणन मंत्री तपन दासगुप्ता, तृणमूल युवा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शांतनु बनर्जी, हुगली जिला परिषद के कर्माध्यक्ष मनोज चक्रवर्ती घटनास्थल पर पहुंचे. हुगली जिला पुलिस ने अभिषेक बनर्जी को शाम 5.27 बजे के करीब बेलव्यू क्लिनिक पहुंचाया. उन्हें 217 नंबर केबिन में भरती किया गया है. राज्य के नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम और ट्राफिक विभाग के आइजी मनोज वर्मा घटना स्थल पर पहुंचे. फिरहाद भी मुर्शिदाबाद से लौट रहे थे.
हालत स्थिर, पर खतरे से बाहर नहीं: अभिषेक बनर्जी की चिकित्सा के लिए 14 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. उनका सीटी स्कैन कराया गया. मेडिकल बोर्ड ने रात 8.30 बजे के करीब बुलेटिन जारी किया. इसके मुताबिक, फिलहाल सांसद की हालत स्थिर है. लेकिन उन्हें अभी खतरे से बाहर नहीं बताया जा रहा है. अगले 14 से 20 घंटे तक उन्हें निगरानी में रखा जायेगा. मेडिकल बोर्ड के सदस्य डॉ कौशिक मुखर्जी ने बताया कि तृणमूल सांसद के इलाज के लिए गठित मेडिकल बोर्ड में ऑर्थोपेडिक सर्जन, न्यूरो मेडिसीन, न्यूरो सर्जन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसीन, मैक्सीलोफेशियल सर्जन सह अन्य विभाग के चिकित्सक को शामिल किया गया है. उनकी आंख के निचले हिस्से व सिर में भी हल्की चोट लगी है. उनका रक्त परीक्षण कराया गया. सभी रिपोर्ट ठीक है. सुबह एक बार फिर अभिषेक का सीटी स्कैन कराया जायेगा. बुधवार को भी मेडिकल रिपोर्ट जारी की जायेगी.