केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर पत्थर से हमला

कोलकाता : केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर आसनसोल में पत्थर से हमला किया गया. हमलाकारियों ने उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हमले के बाद बाबुल सुप्रिय ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनपर हमला करने वाले बुजदिल हैं. वह मलय घटक के गुंडों के सामने से पीछे नहीं हटेंगे. उल्लेखनीय है कि राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2016 7:37 PM

कोलकाता : केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर आसनसोल में पत्थर से हमला किया गया. हमलाकारियों ने उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हमले के बाद बाबुल सुप्रिय ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनपर हमला करने वाले बुजदिल हैं. वह मलय घटक के गुंडों के सामने से पीछे नहीं हटेंगे.

उल्लेखनीय है कि राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक के घर के सामने भाजपा के विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम था. आरोप है कि प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर तृणमूल समर्थकों ने हमला कर दिया. पुलिस के सामने ही उन्हें बुरी तरह पीटा गया. इसकी सूचना जब आसनसोल से भाजपा के सांसद व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को मिली तो वह भी अपनी गाड़ी से आसनसोल के बीएनआर मोड़ पर पहुंचे.

गाड़ी का दरवाजा खोलकर वह हमलावरों को समझाने लगे, तभी उनपर किसी ने एक बड़ा पत्थर फेंका जो उनके सीने पर लगा. बाबुल सुप्रियो की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गयी. बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि हमलावरों को गिरफ्तार करने की बजाय पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को ही गिरफ्तार किया है.

घटना के विरोध में भाजपा की ओर से गुरुवार को 12 घंटे का आसनसोल बंद बुलाया गया. इसके अलावा राज्य भर में हमले की घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये जायेंगे. भाजपा के मुताबिक राज्य भर में यह प्रदर्शन होंगे. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर के सामने भी यह प्रदर्शन किया जायेगा. भाजपा का प्रदेश नेतृत्व आसनसोल के लिए रवाना हो गया है.

Next Article

Exit mobile version