करया फायरिंग मामले के तीनों आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता. करया इलाके में शेख अकबर नामक एक युवक पर गोली चलाने के मामले में कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सैयद राजी अहमद उर्फ मोहम्मद तवीश (29), जमील अहमद उर्फ चीना (33) और हैदर अहमद उर्फ लुल्लाह हैदर (38) […]
कोलकाता. करया इलाके में शेख अकबर नामक एक युवक पर गोली चलाने के मामले में कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सैयद राजी अहमद उर्फ मोहम्मद तवीश (29), जमील अहमद उर्फ चीना (33) और हैदर अहमद उर्फ लुल्लाह हैदर (38) बताया गया है.
पुलिस के मुताबिक तीनों को हेस्टिंग्स इलाके से बुधवार शाम को गिरफ्तार किया गया. इन सभी के पास से तीन रिवॉल्वर व कारतूस पुलिस ने जब्त किये हैं. इसमें वारदात में इस्तेमाल रिवॉल्वर भी शामिल है. सभी को गुरुवार को अदालत में पेश किया जायेगा. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही थी. गुप्त जानकारी के आधार पर बुधवार शाम को तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनसे पूछताछ की जा रही है.