लापता बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहा पिता
कोलकाता. 29 सितंबर को स्कूल के सामने से लापता कक्षा आठ के छात्र विशाल चौधरी (14) का 20 दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल रहा है. बेटे की तलाश में उसके पिता राम प्रवेश चौधरी दर-दर भटक रहे हैं. उनका कहना है कि 29 सितंबर को रोजाना की तरह उनका बेटा विशाल […]
कोलकाता. 29 सितंबर को स्कूल के सामने से लापता कक्षा आठ के छात्र विशाल चौधरी (14) का 20 दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल रहा है. बेटे की तलाश में उसके पिता राम प्रवेश चौधरी दर-दर भटक रहे हैं.
उनका कहना है कि 29 सितंबर को रोजाना की तरह उनका बेटा विशाल चौधरी बालीगंज स्थित नेशनल हाइस्कूल गया. वहां से घर आने के लिए शाम को दोस्तों के साथ स्कूल से बाहर निकला, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. पिकनिक गार्डेन रोड निवासी पिता राम प्रवेश चौधरी ने तिलजला व बालीगंज थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
लालबाजार के मिशिंग पर्शन स्क्वाड की टीम भी लापता विशाल की तलाश कर रही है. पिता का कहना है कि जो व्यक्ति उनके बेटे की सही जानकारी देगा या उसे घर तक पहुंचायेगा, उसे उपहार के तौर पर परिवार की तरफ से उचित इनाम दिया जायेगा. प्रभात खबर के दफ्तर के फोन नंबर पर इच्छुक व्यक्ति इसकी जानकारी दे सकते हैं.