रेल विकास शिविर को लेकर पूर्व रेलवे की तैयारियां जोरों पर

कोलकाता. नवंबर में दिल्ली में आयोजित होनेवाली रेल विकास शिविर की तैयारियों को लेकर पूर्व रेलवे में तैयारियां जोरों पर है. तीन दिवसीय इस शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. प्रधानमंत्री की उपस्थिति में भारतीय रेलवे के सभी जोन अपनी अपनी उपलब्धियों को प्रस्तुत करेंगे. इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 6:53 AM
कोलकाता. नवंबर में दिल्ली में आयोजित होनेवाली रेल विकास शिविर की तैयारियों को लेकर पूर्व रेलवे में तैयारियां जोरों पर है. तीन दिवसीय इस शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. प्रधानमंत्री की उपस्थिति में भारतीय रेलवे के सभी जोन अपनी अपनी उपलब्धियों को प्रस्तुत करेंगे. इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले जोन को पुरस्कृत भी किया जायेगा. इस शिविर में हिस्सा लेने के लिए पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह के नेतृत्व में 20 सदस्यीय दल दिल्ली जायेगा.

पूर्व रेलवे में इस टीम के लिए चुनाव जोरों पर है. आसनसोल, मालदा, हावड़ा और सियालदह के मंडल प्रबंधकों से कहा गया है कि वे भी अपने अपने मंडल से नाम मुख्यालय भेजें. उक्त जानकारी देते हुए पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा ने बताया कि 18,19 और 20 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होनेवाले रेलवे विकास शिविर में पूर्व रेलवे द्वारा अपनी उपलब्धियों पर बनायी गयी एक फिल्म भी दिखायी जायेगी. पूर्व रेलवे की उपलब्धियों को दर्शाती फिल्म तैयार करने का काम भी तेजी से चल रहा है. दिल्ली में आयोजित रेलवे विकास शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु में उपस्थति रहेंगे.

गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली स्थित रेल भवन में रेल विकास शिविर की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजित की गयी. बैठक में निदेशक (प्रचार एवं सूचना,रेलवे बोर्ड) वेद प्रकाश, विशेष कार्य अधिकरी रेलमंत्री हनीश यादव और कार्यकारी निदेशक (एमआर) उपस्थित रहे. इस दौरान बैठक में पूर्व रेलवे मुख्यालय से मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा, दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय से मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय घोष और कोलकाता मेट्रो रेलवे भवन से वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकरी इंद्राणी बनर्जी ने वीडियों कॉफ्रेसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया. बैठक में वीडियों कॉफ्रेसिंग के माध्यम से रेलवे के 10 जोनों के मुख्य जनसंपर्क अधिकारियों ने लिया हिस्सा.

Next Article

Exit mobile version