वृद्ध महिला से मारपीट कर 10 लाख के जेवरात लूटे

कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के पॉश इलाके न्यू अलीपुर के एसएन राय रोड स्थित बिल्डिंग के फ्लैट में घुस कर तीन बदमाशों ने वृद्ध महिला से मारपीट कर दस लाख रुपये के जेवरात लूट लिये. डकैती की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना बुधवार दोपहर तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 6:54 AM
कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के पॉश इलाके न्यू अलीपुर के एसएन राय रोड स्थित बिल्डिंग के फ्लैट में घुस कर तीन बदमाशों ने वृद्ध महिला से मारपीट कर दस लाख रुपये के जेवरात लूट लिये. डकैती की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना बुधवार दोपहर तीन बजे की है. पीड़िता शीला खेमका (65) ने पुलिस को बताया कि दोपहर के समय तीन युवकों ने उनके फ्लैट का दरवाजा खटखटाया. पूछने पर युवकों बताया कि उनके घर के नौकर शंकर ने उन्हें भेजा है.

इसके बाद उन्होंने काम के लिए तीनों को फ्लैट में घुसने दिया. पीड़िता का आरोप है कि तीनों ने फ्लैट में घुसते ही उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और आलमारी से 10 लाख रुपये के हीरे व सोने के जेवरात लेकर फरार हो गये. बदमाशों के भागने के बाद उन्होंने शोर मचाया और अासपास के लोगों को इकट्ठा किया. इस सिलसिले में न्यू अलीपुर थाने में एफआइआर दर्ज कराया गया है. जिस नौकर का नाम लेकर बदमाश फ्लैट में घूसे थे, उससे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version