दीपावली के पहले अभिषेक बनर्जी को मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

– मेडिकल बोर्ड की विशेष बैठक आज, सर्जरी पर हो सकता है फैसला – तृणमूल सांसद की तबीयत स्थितर, चिकित्सक लगातार रख रहे हैं नजर कोलकाता : सड़क दुर्घटना में घायल डायमंड हार्बर से तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की हालत स्थिर बनी हुई है. वह पहले से अब बेहतर महसूस कर रहे हैं. गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 10:20 PM

– मेडिकल बोर्ड की विशेष बैठक आज, सर्जरी पर हो सकता है फैसला

– तृणमूल सांसद की तबीयत स्थितर, चिकित्सक लगातार रख रहे हैं नजर

कोलकाता : सड़क दुर्घटना में घायल डायमंड हार्बर से तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की हालत स्थिर बनी हुई है. वह पहले से अब बेहतर महसूस कर रहे हैं. गुरुवार को अस्पताल के मैक्सीलोफेशियल सर्जन सह जनरल फिजिशियन ने सांसद की स्वास्थ्य जांच की. अस्पताल से जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक को हल्का बुखार है. इस कारण उनके शरीर में दर्द हो रहा है. शरीर में ऑक्सीजन के स्तर में उतार-चढ़ाव के कारण उन्हें बीच-बीच में ऑक्सीजन दिया जा रहा है. उनके इलाज के लिए गठित 14 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने भी गुरुवार को उनकी सेहत का जायजा लिया. शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक होगी. बैठक से पहले सांसद अभिषेक की स्वास्थ्य जांच की जायेगी.

उनकी आंख और ऑर्बिटल फ्लोर फैक्चर (टूटी हुई आंख के नीचे की हड्डी) की जांच की जायेगी. इसके बाद ही सर्जरी पर विचार किया जायेगा. उनकी आंख और चेहरे का सीटी स्कैन भी कराया जायेगा. यह जानकारी अस्पताल के सीईओ प्रदीप टंडन ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि इस तरह के मामलों में सर्जरी के विषय में हड़बड़ी नहीं की जाती है. सब कुछ नॉर्मल होने के बाद ही सर्जरी पर फैसला लिया जाता है. मेडिकल बोर्ड के सदस्य कोशिश कर रहे हैं कि वह जल्द स्वस्थ हो जायें, ताकि अपने घर में दीपावली पर्व मना सकें. यदि सब कुछ ठीक रहा तो दीपावली से पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी.

अभिषेक को खाना खाने में हो रही दिक्कत

आंख के निचले हिस्से की हड्डी टूटने के कारण सांसद अभिषेक बनर्जी को ठोस भोजन खाने में दिक्कत हो रही है. इसलिए चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें नरम भोजन दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version