तिलजला में फिर चली गोली, तीन गिरफ्तार

कोलकाता. महानगर में हाल ही में करया इलाके में गोली चलने की घटना के बाद बुधवार रात को फिर से तिलजला इलाके में गोली चलने की घटना घटी. घटना तिलजला रोड की है. हालांकि इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी. इस घटना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने भाग रहे बदमाशों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 1:04 AM

कोलकाता. महानगर में हाल ही में करया इलाके में गोली चलने की घटना के बाद बुधवार रात को फिर से तिलजला इलाके में गोली चलने की घटना घटी. घटना तिलजला रोड की है. हालांकि इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी. इस घटना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने भाग रहे बदमाशों का पीछा कर उनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रवि दास (21), शेख इरफान अली (21) और शेख अंसार अली उर्फ नियाज (30) है.

तीनों के पास से पुलिस को दो आग्नेयास्त्र व 10 राउंड सिंगल शॉटर रिवॉल्वर मिला है. घटना की खबर पाकर वहां पहुंची तिलजला थाने की पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि इलाके के निवासी अमित राय उर्फ टिंकू (27) अपने भाई राजेश रॉय उर्फ पोलू (32) के साथ तिलजला रोड में पर खड़े होकर बातें कर रहे थे.

इसी समय रवि दास अपने चार अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा. अमित राय के साथ रवि के गुट का विवाद हुआ इसमें रवि के गुट में से एक युवक ने जेब से रिवॉल्वर निकाल कर दो राउंड फायरिंग की. राजेश राय उसी समय बैठ गया और वह बाल-बाल बच गया. पुलिस के मुताबिक, इसके बाद ही बदमाश वहां से भागने लगे लेकिन इलाके में अन्य लोगों द्वारा शोर शराबा मचाने के कारण आसपास में ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों ने उनका पीछा किया और पांच बदमाशों में से तीन को धर दबोचा. उनके पास से रिवॉल्वर व कारतूस पुलिस को मिला है. पुलिस इस घटना में फरार दो बदमाशों की तलाश कर रही है.

पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि दुर्गापूजा के दौरान विसर्जन के दिन इन दोनों गुटों का आपस में विवाद हुआ था. इसी का बदला लेने के लिए बुधवार रात को फिर से दोनों गुटों में विवाद हुआ था. घटना से इलाके में तनाव व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version