कोलकाता.: मणिपुर में तृणमूल कांग्रेस के विधायक व पूर्व डिप्टी स्पीकर श्याम कुमार पर कुछ अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया. मणिपुर के पश्चिम जिले इंफाल के कोईरेंगेई क्षेत्र में उन पर यह हमला हुआ, हालांकि इस घटना में वह बाल-बाल बच गये.
उनको किसी प्रकार की चोट नहीं आयी है. जानकारी के अनुसार, श्री कुमार एक विवाह कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे.
उसी समय उन यह हमला हुआ. वह इंफाल के एंड्रो विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं. इसके बाद मणिपुर के उप मुख्यमंत्री गैखंगम ने श्री कुमार को मिलने के लिए बुलाया. श्याम कुमार ने पूरी घटना की जानकारी मुख्यमंत्री को दी है. इस संबंध में बंगाल सरकार ने भी मणिपुर सरकार से संपर्क साधा है. लेकिन अब तक इस मामले में मणिपुर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है. गौरतलब है कि मणिपुर में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख विपक्षी पार्टी है.