20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन नर्सों पर हमला करनेवाले डेंगू पीड़ित की तलाश में जुटी पुलिस, अस्पतालों को भेजी तसवीर

कोलकाता. गरियाहाट के गरचा रोड स्थित ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट अस्पताल की तीन नर्सों का सिर फोड़कर गुरुवार तड़के सुबह 5.30 बजे अस्पताल से भागनेवाले डेंगू मरीज का कोई सुराग नहीं मिल सका है. गरियाहाट थाने के अलावा लालबाजार की पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, […]

कोलकाता. गरियाहाट के गरचा रोड स्थित ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट अस्पताल की तीन नर्सों का सिर फोड़कर गुरुवार तड़के सुबह 5.30 बजे अस्पताल से भागनेवाले डेंगू मरीज का कोई सुराग नहीं मिल सका है. गरियाहाट थाने के अलावा लालबाजार की पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी मरीज सुबीर साहा डेंगू से पीड़ित है जिससे वह कमजोरी के कारण कहीं दूर नहीं भागा होगा. महानगर के सरकारी या गैरसरकारी अस्पतालों में उसके छिपे होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

इसी के मद्देनजर परिवारवालों से उसकी तसवीर लेकर उसे पुलिस ने महानगर के प्राय: सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों तथा नर्सिंग होमों को भेजा है. पुलिस के मुताबिक, किसी भी गैर सरकारी अस्पताल में भरती होने के कारण परिजनों का साथ होना व नगदी रुपये की जरूरत पड़ती है. इस कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि वह महानगर या आसपास के किसी सरकारी अस्पताल में ही छिपकर इलाज करवा रहा होगा. इसीलिए तसवीर की मदद से उसकी तलाश हो रही है.

मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि वह बर्दवान के मंगलकोट स्थित जावाग्राम का रहनेवाला है. उसका एक घर हावड़ा में भी है. इसी कारण दोनों ही घरों में घटना के बाद तलाशी ली गयी, लेकिन वह नहीं मिला. उन्होंने आरोपी को जल्द ढूंढ लेने का दावा किया है. ज्ञात हो कि एक डेंगू के मरीज ने सेलाइन की बोतल चढ़ानेवाली रॉड से मारग्रेट मंडल, टी-विक्टोरिया और शिप्रा मंडल नामक तीन नर्सों का सिर फोड़कर गुरुवार सुबह अस्पताल से फरार हो गया. इसके बाद से उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें