चीनी उत्पादों के खिलाफ विहिप ने शुरू किया अभियान
कोलकाता. चीन द्वारा कथित तौर पर पाकिस्तान को समर्थन किये जाने के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद की बंगाल इकाई ने दिवाली पर चीनी उत्पादों के खिलाफ एक अभियान की शुरुआत की है. अपने इस अभियान में विहिप फेसबुक, ट्वीटर और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल कर रही है. इसके अलावा चीनी उत्पादों के […]
कोलकाता. चीन द्वारा कथित तौर पर पाकिस्तान को समर्थन किये जाने के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद की बंगाल इकाई ने दिवाली पर चीनी उत्पादों के खिलाफ एक अभियान की शुरुआत की है. अपने इस अभियान में विहिप फेसबुक, ट्वीटर और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल कर रही है. इसके अलावा चीनी उत्पादों के बहिष्कार का संदेश मौखिक रूप से भी फैलाया जा रहा है. संदेश में कहा गया है कि पहले देश चीनी उत्पादों का बहिष्कार करे, क्योंकि वह पाकिस्तान का समर्थन करता है.
विहिप की राज्य इकाई के अध्यक्ष सचिंद्रनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान एक आतंकवाद समर्थक राष्ट्र है और चीन उसका समर्थन कर रहा है. चीन ने संयुक्त राष्ट्र में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख महमूद अजहर के खिलाफ कदम का वीटो किया है.
त्योहार के इस मौसम में जब भारी मात्रा में चीनी उत्पादों की बिक्री होती है, हम हर किसी से उन उत्पादों के बायकाट का आह्वान कर रहेे हैं. चीन अपने घटिया उत्पादों की बिक्री कर अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ायेगा और भारत के खिलाफ साजिश करेगा. यह दोहरा मानदंड समाप्त होना चाहिए.