नेताजी इंडोर में रोबोट ओिलंपियाड शुरू
कोलकाता. नेताजी इंडोर स्टेडियम में शनिवार से दो दिवसीय वर्ल्ड रोबोट ओलंपियाड शुरू हुआ. इसका उदघाटन राज्य के युवा व खेल मंत्री अरूप विश्वास ने किया. यह ओलंपियाड क्षेत्रीय स्तर पर दिल्ली, लखनऊ, तिरूपति, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, कोलकाता, वाराणसी, गुवाहाटी, बंगलोर व सूरत में अगस्त-अक्तूबर में 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों में से 245 टीमों के […]
इसमें नियमित वर्ग में 107 टीम, जूनियर वर्ग में 30 व सीनियर में 61, एडवांस रोबोटिक में 2 टीमें शामिल थीं. इस प्रतियोगिता में ओपन कैटगरी में 36 व डब्ल्यूआरओ फुटबॉल केटगरी में 11 टीमें शामिल हैं.
इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य युवाओं और बच्चों में प्रारंभिक स्तर से ही सृजनात्मक व समस्या समाधान की मेधा को विज्ञान के माध्यम से नैसर्गिक रूप से विकसित करना है. विजेताओं को नोएडा में 25-27 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. पहली बार भारत में इस तरह की प्रतियोगिता का अायोजन किया गया है.
इससे पहले यह सिंगापुर, थाइलैंड, जापान आदि में आयोजित हो चुकी है. इस अवसर पर इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग(आइआइईएसटी ) शिवपुर के निदेशक प्रो अजय कुमार राय, नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम (एनसीएसएम) के निदेशक एएस मानेकर, हिन्दुस्तान युनिवर्सिटी, चेन्नई के निदेशक अशोक वर्गीस, इंडिया स्टेम फाउंडेशन के निदेशक सुधांशु शर्मा मौजूद थे.