800 महिलाओं में बांटीं साड़ियां

कोलकाता. बड़ाबाजार अग्रगामी संघ, बड़ाबाजार क्षत्रिय समाज व प्रोटेक्शन फॉर डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को दीपावली व छठपूजा के उपलक्ष्य में जरुरतमंद महिलाओं के बीच साड़ियों का वितरण किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक व बोरो-4 की चेयरपर्सन स्मिता बक्सी ने कहा कि त्योहारों के मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 1:27 AM
कोलकाता. बड़ाबाजार अग्रगामी संघ, बड़ाबाजार क्षत्रिय समाज व प्रोटेक्शन फॉर डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को दीपावली व छठपूजा के उपलक्ष्य में जरुरतमंद महिलाओं के बीच साड़ियों का वितरण किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक व बोरो-4 की चेयरपर्सन स्मिता बक्सी ने कहा कि त्योहारों के मौके पर समाज के हर वर्ग तक खुशियों को पहुंचाने की कोशिश, इन त्यौहारों की खुशी को दुगुना करती है.

उन्होंने आयोजक संस्थाओं और कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अवधेश सिंह को इसके लिए धन्यवाद देते हुए ऐसे आयोजनों में अपनी ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया.

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक संजय बक्सी, समाजसेवी धर्मभूषण पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी, तपन राय, विजय बहादुर सिंह, रामायण सिंह, मणि प्रसाद सिंह, प्रदीप दूबे, विनोद सिंह, महेश मीमानी, अशोक झा, डॉ अशोक सिंह, प्रह्लाद सिंह, राजा बाबू सिंह, राजेश्वर सिंह, डॉ देवेंद्र पाण्डेय, आनंद बसाक, वरुण मल्लिक, मनोज सिंह, रतनलाल सोनी, मंगलेश्वर राय, राजू आंयेगर, अजय सिंह, एडवोकेट दिनेश सिंह, अमित मिश्रा आदि ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रंशसा करते हुए इस तरह के सामाजिक आयोजन करने के लिए संयोजक अवधेश सिंह की सराहना की. करण सिंह, संतोष सिंह, राकेश सिंह, विजय जायसवाल, संजू शर्मा, नंदन सिंह, गणेश झा, गोपाल गौड़, सतीश जायसवाल, गणेश जोशी, उत्तम सिंह, दीपक सिंह, प्रकाश शर्मा, शिव कुमार सिंह, गौतम सिंह व अन्य सक्रिय रहे. संयोजक अवधेश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में 800 जरुरतमंद महिलाओं के बीच साड़ियों का वितरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version