Kolkata : HC के चीफ जस्टिस लंबित मुकदमाें के लिए रिटायर्ड जजों की नियुक्ति के पक्ष में
कोलकाता : बड़ी संख्या में लंबित मामलों के निपटारे के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने भारत के प्रधान न्यायाधीश को एक पत्र लिख कर उनसे तीन सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की नियुक्ति करने की मांग की है और उस एक न्यायाधीश के नाम का प्रस्ताव भी दिया है जो अगले साल फरवरी में सेवानिवृत्त […]
कोलकाता : बड़ी संख्या में लंबित मामलों के निपटारे के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने भारत के प्रधान न्यायाधीश को एक पत्र लिख कर उनसे तीन सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की नियुक्ति करने की मांग की है और उस एक न्यायाधीश के नाम का प्रस्ताव भी दिया है जो अगले साल फरवरी में सेवानिवृत्त होने वाले हैं.
अदालत के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआइ को बताया कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गिरीश गुप्ता ने भारत के प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर को पत्र लिख कर उनसे उच्च न्यायालय के तीन पूर्व न्यायाधीशों और एक वर्तमान न्यायाधीश की, उनकी सेवानिवृत्ति के बाद नियुक्ति करने का अनुरोध किया है. अधिकारी के अनुसार, पत्र में उन्होंने तर्क दिया है कि कुछ माह के लिए यह नियुक्तियां की जाएं तो लंबित मामलों की सुनवाई कर उनकी लंबित संख्या को कम किया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने तीन सेवानिवृत्त न्यायाधीशों अशोक दास अधिकारी, सौमित्र पॉल और एस एस साधु की कलकत्ता उच्च न्यायालय में कार्यवाही के दौरान नियुक्ति करने के लिए प्रस्ताव दिया है. साथ ही उन्होंने अगले साल फरवरी में सेवानिवृत्त होने जा रहे न्यायमूर्ति इंद्रजीत चटर्जी को भी उनकी सेवानिवृत्ति के बाद ऐसी बैठकों में नियुक्त किए जाने की मांग की है.