एटक के टैक्सी आंदोलन को सराहा
परिवहन व्यवस्था पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लिखेंगे मुख्यमंत्री को पत्र नवल किशोर श्रीवास्तव चुने गये बंगाल से राष्ट्रीय सचिव कोलकाता. पश्चिम बंगाल में एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के नेतृत्व में हुए टैक्सी चालकों के आंदोलन को नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कस (एनएफआइआरटीडब्ल्यू) के 17वां राष्ट्रीय […]
परिवहन व्यवस्था पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लिखेंगे मुख्यमंत्री को पत्र
नवल किशोर श्रीवास्तव चुने गये बंगाल से राष्ट्रीय सचिव
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के नेतृत्व में हुए टैक्सी चालकों के आंदोलन को नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कस (एनएफआइआरटीडब्ल्यू) के 17वां राष्ट्रीय सम्मेलन में सराहा गया.
पंजाब के मोगा में दो दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के 251 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था. वी अनंत सुब्बा राव को राष्ट्रीय अध्यक्ष, निर्मल सिंह धालीवाल को राष्ट्रीय महासचिव, एमएल यादव को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व नवल किशोर श्रीवास्तव को पश्चिम बंगाल से राष्ट्रीय सचिव बनाया गया. दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन एटक की सचिव अमरजीत कौर ने किया था. इस अवसर पर पूर्व महासचिव एमएल यादव, निर्मल सिंह धालीवाल, जगजीत सिंह व गुरुदीप सिंह मोती ने अपना वक्तव्य रखा था.
नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मेलन में देश की परिवहन नीति व प्रस्तावित राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया और उनके खिलाफ लगातार आंदोलन की रूपरेखा तय की गयी. पश्चिम बंगाल की ओर से उन्होंने राज्य की परिवहन नीति व टैक्सी चालकों के हित में किये गये आंदोलन पर प्रस्ताव पेश किया. प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार कर उनके नेतृत्व में हुए अांदोलन को स्वीकृति दी गयी
इसके साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनंत सुब्बाराव मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर टैक्सी चालकों की मांगों को लेकर हस्तक्षेप की मांग करेंगे. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार व राज्य में ममता बनर्जी की सरकार सरकारी परिवहन व्यवस्था को ध्वस्त कर रही है और निजी परिवहन कंपनियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. सम्मेलन में परिवहन व्यवस्था के निजीकरण व श्रमिकों की बदहाली को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तय की गयी. पश्चिम बंगाल में छठ पूजा के बाद टैक्सी चालकों के हित में आंदोलन किया जायेगा तथा टैक्सी के साथ परिवहन भवन का घेराव किया जायेगा.