आरआर अग्रवाल ज्वेलर्स में उमड़े खरीदार
धनतेरस पर गहनों के मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत की छूट 31 तक प्रत्येक खरीद पर सोना और चांदी का आकर्षक उपहार कोलकाता : आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स के निदेशक रतनलाल अग्रवाल के मुताबिक इस बार धनतेरस के मौके पर गहनों की काफी नयी और आकर्षक डिजाइन तैयार की गयी है, जिसे ग्राहक खूब पसंद […]
धनतेरस पर गहनों के मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत की छूट
31 तक प्रत्येक खरीद पर सोना और चांदी का आकर्षक उपहार
कोलकाता : आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स के निदेशक रतनलाल अग्रवाल के मुताबिक इस बार धनतेरस के मौके पर गहनों की काफी नयी और आकर्षक डिजाइन तैयार की गयी है, जिसे ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं. इस बार धनतेरस पर गहने खरीदने का महत्व और बढ़ गया है, चूकि इन दिनों सोने की कीमत भी कम हुई है और अगले कुछ दिनों में शादी-विवाह का भी मौसम शुरू होनेवाला है. आर आर अग्र्रवाल ज्वेलर्स के एक अन्य निदेशक पप्पू जी के मुताबिक इस बार धनतेरस पर कंपनी ने गहनों की मेकिंग चार्ज में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है और प्रत्येक खरीद पर सोना और चांदी का उपहार दिया जा रहा है.
यह उपहार योजना 18 अक्तूबर से लागू है और 30 अक्तूबर तक जारी रहेगा. आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स में कुंदन जड़ाउ, डायमंड सेट, एंटिक ज्वेलरी समेत सभी तरह के गहनें उपलब्ध हैं. दीपावली तक आर आर अग्रवाल के सभी शोरूम रोजाना खुले रहेंगे. धनतेरस के दिन शोरूम देर रात तक खुले रहेंगे. यह जानकारी आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है.