प्रेम में धोखा मिलने से आत्महत्या
मालदा : 12वीं कक्षा की एक छात्रा का शव बदामद होने से खलबली मच गयी.सोमवार की सुबह यह घटना बामनगोला थाना के मोदीपोखर इलाके में घटी.पुलिस के अनुसार मृत छात्रा का नाम मामनी बर्मन (18) है. वह स्थानीय महेशपुर हाइ स्कूल में बारहवीं कक्षा में पढ़ती थी.मृतका के परिवार वालों का आरोप है कि स्थानीय एक युवक ने प्रेम के नाम पर उसे धोखा दिया.
लाज की वजह से उसने आत्महत्या कर ली है.पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता जगबंधु बर्मन किसान हैं. मामनी इकलौती बेटी थी. उसके शव को घर से ही बरामद किया गया.शव के पास से जहर का बोतल भी बरामद हुआ है.पहले घर वालों ने ही छात्रा को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी.मृतका के मामा रामाप्रद बर्मन ने बताया है कि स्थानीय एक युवक द्वीजेन राय ने मंदिर में मामनी के साथ शादी की थी. उसने उसकी अश्लील तस्वीर भी मोबाइल से उतार ली.
बाद में उसने उसे पत्नी मानने से इंकार कर दिया.प्रेम में धोखा खाने की वजह से ही उसने आत्महत्या कर ली है.समाज में उसकी बदनामी भी हो रही थी.आरोपी द्वीजेन के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक फरार है और उसकी तालाश की जा रही है.