किशोर की मौत पर अस्पताल में हंगामा
कल्याणी : किशोर की मौत से गुस्साये परिजनों ने कृष्णगंज महकमा अस्पताल में जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत किया. मृतक किशोर का नाम स्वरूप राय (14) है. रविवार रात कृष्णगंज थाना क्षेत्र के चौगाछा ग्राम निवासी स्वरूप को […]
कल्याणी : किशोर की मौत से गुस्साये परिजनों ने कृष्णगंज महकमा अस्पताल में जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत किया. मृतक किशोर का नाम स्वरूप राय (14) है. रविवार रात कृष्णगंज थाना क्षेत्र के चौगाछा ग्राम निवासी स्वरूप को पेट में दर्द होने की शिकायत पर अस्पताल में भरती कराया गया था.
रात में मौके पर मौजूद डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे घर भेज दिया. आरोप है कि डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए शक्तिनगर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन जब तक उसे अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना से परिजन भड़क गये और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया