अभिषेक की हालत चिंताजनक बनी हुई है
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की हालात चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें लगातार निबुलाइजेशन पर रखा जा रहा है. बेल व्यू क्लीनिक ने अपने बुलेटिन में आज बताया : बुखार, शरीर में दर्द आदि में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन वह लगतार असहज महसूस कर […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की हालात चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें लगातार निबुलाइजेशन पर रखा जा रहा है.
बेल व्यू क्लीनिक ने अपने बुलेटिन में आज बताया : बुखार, शरीर में दर्द आदि में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन वह लगतार असहज महसूस कर रहे हैं और उन्हें लगातार निबुलाइजेशन पर रखा जा रहा है. बुलेटिन में बताया गया है कि उनके प्रभावित हिस्से का एमआरआई किया गया, जिसमें खराबी नजर नहीं आयी. चिकित्सा टीम सभी क्लीनिकल रिपोर्ट की फिर से जांच कर रही है और उनका मौजूदा इलाज चालू रखने की सलाह दी गयी है.इसमें बताया गया है : उनका लगातार इलाज हो रहा है और सभी महत्वपूर्ण पैरामीटर पर निगाह रखी जा रही है.