13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदिया जूट मिल खुली

नैहाटी : दीपावली के पहले श्रमिकों को मिला तोहफा कोलकाता़ दीपावली के पहले नैहाटी की नदिया जूट मिल सोमवार को खुल गयी. इससे श्रमिकाें में खुशी की लहर दौड़ पड़ी़ मिल खुलने की खबर फैलते ही मिल गेट पर श्रमिकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि मिल खुलने के पहले दिन श्रमिकों की संख्या कम […]

नैहाटी : दीपावली के पहले श्रमिकों को मिला तोहफा
कोलकाता़ दीपावली के पहले नैहाटी की नदिया जूट मिल सोमवार को खुल गयी. इससे श्रमिकाें में खुशी की लहर दौड़ पड़ी़ मिल खुलने की खबर फैलते ही मिल गेट पर श्रमिकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि मिल खुलने के पहले दिन श्रमिकों की संख्या कम थी़ बताया गया कि दो दिनों में मिल के अंदर सफाई का काम हो जायेगा और 27 अक्तूबर से उत्पादान कार्य शुरू हो जायेगा़ शुक्रवार को बैरकपुर लेबर कमिश्नर कार्यालय में हुई त्रिपक्षीय बैठक में सोमवार से मिल खोलने का निर्णय लिया गया था.ज्ञात को कि दुर्गापूजा के समय श्रमिकों ने बोनस की मांग करते हुए मिल का काम बंद कर दिया था़
इससे मिल के उत्पादन पर प्रभाव पड़ने और श्रमिकाें में बढ़ते असंतोष को देखते हुए मिल प्रबंधन ने कार्यस्थगन का नोटिस लगा कर मिल को बंद कर दिया था़ मिल खुलने से श्रमिकों में खुशी है. हालांकि कुछ श्रमिक नाराज भी दिखे़ नदिया मिल की चटकल संग्रामी मजदूर यूनियन के महासचिव अजय सिंह ने मिल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन कारणों से मिल में काम बंद किया गया था़, उसे ही ठीक से हल नहीं किया गया़ प्रबंधन की ओर से बैठक में बकाया बोनस तीन किश्तों में देने की बात कही गयी है़ बोनस कब दिया जायेगा, उसका कोई जिक्र नहीं किया गया है़ इस बैठक में प्रबंधन ने श्रमिकों को धोखे में रखा है़
हुगली : गोंदलपाड़ा जूट मिल खोलने को लेकर सोमवार को कोलकाता में श्रम मंत्री मलय घटक के दफ्तर में बैठक हुई. इसमें 11 यूनियनों के प्रतिनिध, तृणमूल ट्रेड यूनियन के दोला सेन, लालबाबू सिंह, इंटक के गणेश सरकार आदि मौजूद थे. घंटों तक चली बैठक में यह तय हुआ कि मंगलवार से मिल खोली जायेगी. बता दें कि दुर्गा पूजा के समय वर्क लोड बढ़ाने पर मजदूरों और प्रबंधन के बीच मारपीट हो गयी थी. इसके बाद मिल में तालाबंदी कर दी गयी. इस मिल में करीब पांच हजार मजदूर काम करते हैं. मजदूरों ने श्रम मंत्री से गुहार लगायी थी. मिल खुलने की खबर मिलते ही मजदूर में खुशी से झूम उठे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें