ममता के सांसद भतीजे अभिषेक का किया गया आपरेशन
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी का आंख के पास लगी चोट के लिये आज आपरेशन (आर्बिटल फ्लोर फ्रैक्चर) किया गया. वह पिछले सप्ताह कार दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गए थे. जिस अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है वहां से जारी एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार करीब साढ़े तीन […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी का आंख के पास लगी चोट के लिये आज आपरेशन (आर्बिटल फ्लोर फ्रैक्चर) किया गया. वह पिछले सप्ताह कार दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गए थे.
जिस अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है वहां से जारी एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार करीब साढ़े तीन घंटे तक ऑपरेशन चला. इस दौरान हृदय संबंधी या नस संबंधी कोई दिक्कत नहीं हुयी. उनके बीपी और नब्ज पर भी नजर रखी गयी. सीनियर फिजिशियन प्रोफेसर सुकुमार मुखर्जी की निगरानी और मागदर्शन में सर्जनों की 12 सदस्यीय टीम ने सर्जरी की.
अभिषेक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं. जख्म की स्थिति को देखते हुए सर्जरी काफी मुश्किल थी, जिसके कारण विशेष कौशल की जरुरत थी. हालांकि, सबकुछ ठीक से कर लिया गया. बेल ब्यू क्लीनिक के सीईओ पी टंडन ने कहा , ‘‘प्रक्रिया के तहत उपचार के बाद अगले सात दिन बनर्जी निगरानी में रहेंगे. कम से कम अगले 72 घंटे तक किसी को मिलने नहीं दिया जाएगा.’ पिछले मंगलवार को बनर्जी की कार हुगली जिले में सिंगुर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-2 के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.