Advertisement
राज्य की आर्थिक स्थिति दुरुस्त करने में जुटीं मुख्यमंत्री, 25 विभागों से मांगा हिसाब
इन विभागाें को दिया गया है 15 दिनों का समय कोलकाता : राज्य वर्षों से आर्थिक तंगहाली के दौर से गुजर रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की खस्ता आर्थिक स्थिति के लिए पिछली वाममोरचा सरकार को जिम्मेवार ठहराती हैं. सुश्री बनर्जी बार-बार यह आरोप लगाती हैं कि वाममोरचा सरकार ने पश्चिम बंगाल के […]
इन विभागाें को दिया गया है 15 दिनों का समय
कोलकाता : राज्य वर्षों से आर्थिक तंगहाली के दौर से गुजर रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की खस्ता आर्थिक स्थिति के लिए पिछली वाममोरचा सरकार को जिम्मेवार ठहराती हैं.
सुश्री बनर्जी बार-बार यह आरोप लगाती हैं कि वाममोरचा सरकार ने पश्चिम बंगाल के सिर पर दो लाख करोड़ का कर्ज लाद दिया है, जिससे हम लोग उबर ही नहीं पा रहे हैं. वह कई बार केंद्र सरकार से कर्ज माफ करने की मांग भी कर चुकी हैं. पर केंद्र ने उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया.
अब राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए मुख्यमंत्री सरकार के विभिन्न विभागों की आमदनी व खर्च पर नजर रखना चाहती हैं.
इस संबंध में मुख्यमंत्री ने बुधवार को राज्य सचिवालय नवान्न में एक बैठक की. सूत्रों के अनुसार इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने 25 विभागों को अपनी आमदनी व खर्च का हिसाब देने का निर्देश दिया है. हिसाब-किताब देने के लिए इन 25 विभागों को 15 दिन का समय दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement