धर्मतल्ला बस स्टैंड से 800 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने धर्मतल्ला बस स्टैंड से 800 किलो प्रतिबंधित पटाखा जब्त किया. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम ज्यूड थॉमस (43) और प्रभात हल्दार (24) हैं. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित पटाखा लेकर दो […]
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने धर्मतल्ला बस स्टैंड से 800 किलो प्रतिबंधित पटाखा जब्त किया. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इनके नाम ज्यूड थॉमस (43) और प्रभात हल्दार (24) हैं. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित पटाखा लेकर दो लोग धर्मतल्ला बस स्टैंड से बस से बाहर जाने वाले हैं. इसके तहत स्टैंड पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया. संदेह के आधार पर दोनों को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उनके पास से प्रतिबंधित पटाखे मिले.