कूचबिहार में तृणमूल को मिला जीसीपीए का साथ

कोलकाता : उपचुनाव के पहले सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को उत्तर बंगाल में बड़ी सफलता मिली है. आगामी 19 नवंबर को कूचबिहार में होनेवाले उपचुनाव में ग्रेटर कूचबिहार पिपुल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) ने तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करने का फैसला किया है. गुरुवार को जीसीपीए के नेता वंशीवदन बर्मन ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 8:31 AM
कोलकाता : उपचुनाव के पहले सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को उत्तर बंगाल में बड़ी सफलता मिली है. आगामी 19 नवंबर को कूचबिहार में होनेवाले उपचुनाव में ग्रेटर कूचबिहार पिपुल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) ने तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करने का फैसला किया है. गुरुवार को जीसीपीए के नेता वंशीवदन बर्मन ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद मुकुल राय के साथ बैठक की. बैठक के बाद संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सांसद मुकुल राय ने कहा कि आगामी उपचुनाव में जीसीपीए, तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करेगा. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि जीसीपीए द्वारा कूचबिहार को अलग राज्य बनाने की मांग को कतई समर्थन नहीं किया जायेगा. इस मौके पर जीसीपीए नेता वंशीवदन बर्मन ने कहा कि उनका संगठन कूचबिहार उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करेगा.
इसके बाद मुकुल राय ने कहा कि जो लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं, उनका स्वागत है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम जीसीपीए के अलग राज्य की मांग को स्वीकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा किये गये विकास कार्यों को देखते हुए जीसीपीए ने यह फैसला किया है. श्री राय ने नारायणी सेना के संबंध में कहा कि नारायणी सेना को केंद्र सरकार द्वारा जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वह गैरकानूनी है. जो लोग नारायणी सेना का नाम लेकर आंदोलन करते हैं, वह जीसीपीए के सदस्य नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version