Loading election data...

पूर्व रेलवे की ओर से छठ स्पेशल ट्रेन

कोलकाता : छठ पूजा के लिए यात्रियों की भारी भीड़ की संभावना के मद्देनजर पूर्व रेलवे की ओर से नौ जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इनमें से दो जोड़ी मालदा टाउन व आनंद विहार के बीच, चार जोड़ी हावड़ा व मुजफ्फरपुर के बीच और एक जोड़ी सुपरफास्ट ट्रेन आनंद विहार और भागलपुर और दो जोड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 6:03 AM

कोलकाता : छठ पूजा के लिए यात्रियों की भारी भीड़ की संभावना के मद्देनजर पूर्व रेलवे की ओर से नौ जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इनमें से दो जोड़ी मालदा टाउन व आनंद विहार के बीच, चार जोड़ी हावड़ा व मुजफ्फरपुर के बीच और एक जोड़ी सुपरफास्ट ट्रेन आनंद विहार और भागलपुर और दो जोड़ी जनसाधारण सुपरफास्ट स्पेशल आनंद विहार और भागलपुर के बीच चलायी जायेगी. 03429 मालदा टाउन- आनंद विहार छठ स्पेशल मालदा टाउन से 14 व 21 नवंबर को चलेगी और 03430 आनंद विहार- मालदा स्पेशल ट्रेन आनंद विहार (टी) से शाम 5.10 बजे 15 व 22 नवंबर को रवाना होगी.

05227 हावड़ा मुजफ्फरपुर वीकली स्पेशल हावड़ा से 13, 20 व 27 नवंबर तथा चार दिसंबर को सुबह छह बजे रवाना होगी और 05228 मुजफ्फरपुर-हावड़ा स्पेशल मुजफ्फरपुर से 12, 19, 26 नवंबर तथा तीन दिसंबर को दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी. 04445 भागलपुर-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल भागलपुर स्टेशन से दो नवंबर को सुबह 9.10 बजे रवाना होगी तथा 04446 आनंद विहार- भागलपुर सुपरफास्ट स्पेशल आनंद विहार (टी) से एक नवंबर को सुबह 11.50 बजे रवाना होगी.

04451 भागलपुर-आनंद विहार जनसाधारण सुपरफास्ट स्पेशल भागलपुर से तीन नवंबर को सुबह 11.30 बजे रवाना होगी और 04452 आनंद विहार-भागलपुर जनसाधारण सुपरफास्ट स्पेशल आनंद विहार से दो नवंबर को दोपहर 12.55 बजे रवाना होगी. 04453 भागलपुर-आनंद विहार जनसाधारण सुपरफास्ट स्पेशल भागलपुर से चार नवंबर को सुबह 11.30 बजे रवाना होगी और 04454 आनंद विहार-भागलपुर जनसाधारण सुपरफास्ट स्पेशल आनंद विहार (टी) से तीन नवंबर को रात 7.10 बजे रवाना होगी.

Next Article

Exit mobile version