काली पूजा के उदघाटन में पहुंचे चंकी पांडेय
कोलकाता. बड़ाबाजार यूथ सेंटर की ओर से स्ट्रैंड रोड में आयोजित काली पूजा के उदघाटन के मौके पर फिल्म स्टार चंकी पांडे पहुंचे. सेंटर की ओर से काली पूजा का यह 35वां वर्ष है. उदघाटन के मौके पर नयना बंद्योपाध्याय, संजय बक्शी, हरेश मिश्रा, दिनेश मिश्रा, नगेश्वर शर्मा, श्याम नारायण सिंह, नरेंद्र शर्मा, अजित सिंह, […]
कोलकाता. बड़ाबाजार यूथ सेंटर की ओर से स्ट्रैंड रोड में आयोजित काली पूजा के उदघाटन के मौके पर फिल्म स्टार चंकी पांडे पहुंचे. सेंटर की ओर से काली पूजा का यह 35वां वर्ष है.
उदघाटन के मौके पर नयना बंद्योपाध्याय, संजय बक्शी, हरेश मिश्रा, दिनेश मिश्रा, नगेश्वर शर्मा, श्याम नारायण सिंह, नरेंद्र शर्मा, अजित सिंह, राजू अयंगर, संजय शर्मा, सतेंद्र दुबे, पृथ्वी पांडेय, विनोद सिंह, वेद प्रकाश पांडेय व अन्य मौजूद थे. बड़ाबाजार यूथ सेंटर की ओर से काली पूजा के इस आयोजन को सफल करने के लिए कई तैयारियां की गयी हैं. श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखने के लिए पूजा पंडाल में स्वयंसेवक तत्पर हैं.