नौकरी के नाम पर ठगी, तीन गिरफ्तार
कोलकाता़ : एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने गुरुवार रात स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों नाम अमित विश्वास, राजीव सिंह व मलय विश्वास बताये गये है़ं बताया गया कि अमित दमदम का निवासी है जबकि राजीव सिंह और मलय विश्वास मध्यमग्राम के रहनेवाले […]
कोलकाता़ : एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने गुरुवार रात स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों नाम अमित विश्वास, राजीव सिंह व मलय विश्वास बताये गये है़ं बताया गया कि अमित दमदम का निवासी है जबकि राजीव सिंह और मलय विश्वास मध्यमग्राम के रहनेवाले है़
पुलिस सूत्रों अनुसार, कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य विभाग में नाैकरी दिलाने के नाम पर रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी लेकिन उन आरोपियों के लिखाफ सुराग नहीं मिल रहा था़ उसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर खुद अपने एक आदमी को उनके पास नौकरी दिलाने के बहाने भेजा़ उसके बाद तीनों ठगों को गिरफ्तार किया जा सका़ तीनों ने नौकरी दिलाने के नाम पर और कितने लोगों से ठगी की है, पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है.
सूत्रों के अनुसार, कैखाली निवासी तनमय पाल नामक एक युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर इन्होंने एक लाख रुपये लिये थे. बताया गया कि इंटरव्यू देने नाम पर एक बार स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में भी बुलाया गया था लेकिन वहां जाने पर उसे उसे बैरंग लौटा दिया गया़ यह कह कर कि यहां कोई इंटव्यू नहीं हो रहा है.
इसके बाद उसने वहां ग्रुप डी के भर्ती के लिए इंटरव्यू चलने का पता लगाया तो उसे पता चला कि यहां कोई इंटरव्यू नहीं चल रहा है. इसके बाद उसे शक हुआ और उसने इसकी शिकायत एयरपोर्ट थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार लिया़