बोकारो का एसपी बता कर जमाता था धौंस, गिरफ्तार
पुलिसवालों को देता था चेतावनी कोलकाता : कसबा थाना की पुलिस ने फर्जी पुलिस अधीक्षक (एसपी) को गिरफ्तार किया है. उसका नाम सौमेन कुमार सूर्यवंशी (29) है. वह मूलत: झारखंड के जमशेदपुर के पूर्व सिंहभूम का रहने वाला है. उसे बागुइहाटी के चिनार पार्क स्थित एक फ्लैट से शुक्रवार तड़के गिरफ्तार किया गया. उसके पास […]
पुलिसवालों को देता था चेतावनी
कोलकाता : कसबा थाना की पुलिस ने फर्जी पुलिस अधीक्षक (एसपी) को गिरफ्तार किया है. उसका नाम सौमेन कुमार सूर्यवंशी (29) है. वह मूलत: झारखंड के जमशेदपुर के पूर्व सिंहभूम का रहने वाला है.
उसे बागुइहाटी के चिनार पार्क स्थित एक फ्लैट से शुक्रवार तड़के गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस का नकली पहचान पत्र, तीन पैन कार्ड, एक एयर गन, दो तलवार और एक पासपोर्ट मिला है. अलीपुर कोर्ट ने उसे नौ दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. कैसे करता था परेशान : जमशेदपुर निवासी सौमेन यहां कसबा के प्रांतिक पल्ली स्थित एक फ्लैट में रह रहा था. फरवरी से सितंबर तक यहां रहा. वह खुद को बोकारो का एसपी बताता था. उसके पास तीन गाड़ियां हैं, जिसमें से एक में लालबत्ती लगी है. इलाके में रहनेवाले आमलोगों को वह अक्सर धमकाता था. कई बार मारपीट भी की. कई बार तो उसने कसबा थाना जाकर काम में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिसवालों को भी धमकी दी. इलाके में गाड़ियों और लोगों से मोटी रकम भी वसूल कर चुका है.
लोगों की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच : कसबा थाना में कई लोगों ने सौमेन के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने 18 अक्तूबर को एक एफआइआर दर्ज की.
इसके बाद कोलकाता पुलिस ने झारखंड पुलिस से संपर्ककिया. झारखंड पुलिस ने साफ कहा कि इस नाम का कोई आइपीएस अधिकारी बोकारो एसपी के पद पर नहीं है और ना ही वहां का कोई एसपी कोलकाता में है. पुलिस को जानकारी मिली कि वह बागुइहाटी के एक फ्लैट में छिपा है. बागुइहाटी से उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
मीडिया को भी दिया था चकमा
: फरवरी में एक सड़क दुर्घटना के बाद भाग रहे तृणमूल छात्र नेता कनिष्क मजुमदार को उसने पकड़ा था. इस दौरान मीडिया के सामने उसने खुद को बोकारो एसपी बताया था. बेनियापुकुर में उसकी गाड़ी दूसरी गाड़ी से टकरा गयी थी. थाना में लालबत्ती लगी अपनी गाड़ी की एमसीआर रिपोर्ट दर्ज कराने के दौरान भी पुलिसवालों के सामने खुद को एसपी बताकर हस्ताक्षर किया था. वह पुलिस व मीडिया को भी गुमराह कर रहा था.