तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी की अस्पताल से छुट्टी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी को आज शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इस महीने की शुरुआत में एक सड़क हादसे में घायल होने के बाद अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभिषेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2016 5:42 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी को आज शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इस महीने की शुरुआत में एक सड़क हादसे में घायल होने के बाद अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था.

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभिषेक की हालत पर नजर रखने के लिए गठित मेडिकल बोर्ड ने जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने का फैसला लिया. इससे पहले अभिषेक का इलाज कर रहे बेल व्यू क्लीनिक ने आज सुबह एक बुलेटिन जारी करके कहा था कि तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई के अध्यक्ष को आज से चलने-फिरने और सामान्य आहार लेने की अनुमति दी गयी है. अस्पताल में उनकी ‘ऑर्बिटल फ्लोर फ्रेक्चर’ के लिए सर्जरी की गयी थी.

अधिकारी ने कहा, ‘‘अभिषेक बनर्जी को जांच के एक और दौर के लिए फिर अस्पताल आना होगा. डॉक्टरों ने उन्हें दो सप्ताह के लिए पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है.’ अभिषेक की कार 18 अक्तूबर को हुगली जिले में सिंगूर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. एक सप्ताह बाद 25 अक्तूबर को 12 सर्जनों की टीम ने उनकी सर्जरी की थी.

Next Article

Exit mobile version