6000 से ज्यादा लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

कोलकाता. स्ट्रांड रोड बड़ाबाजार यूथ सेंटर ने काली पूजा के उपलक्ष्य में सोमवार को मां के भंडारे का विशाल आयोजन किया. भंडारे के इस विशाल आयोजन में काफी तादाद में भक्त शामिल हुए. संगठन के सभी कार्यकर्ता व सदस्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहे. पूर्व विधायक संजय बक्सी व युवा नेता तपन राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 1:50 AM

कोलकाता. स्ट्रांड रोड बड़ाबाजार यूथ सेंटर ने काली पूजा के उपलक्ष्य में सोमवार को मां के भंडारे का विशाल आयोजन किया. भंडारे के इस विशाल आयोजन में काफी तादाद में भक्त शामिल हुए. संगठन के सभी कार्यकर्ता व सदस्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहे. पूर्व विधायक संजय बक्सी व युवा नेता तपन राय ने आयोजन में पहुंचकर आयोजन मंडली के सभी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी. आयोजक हरेश मिश्रा ने बताया कि हर साल पूजा के बाद भंडारे का आयोजन किया जाता है.

आयोजन में इलाके के लोगों के अलावा अन्य इलाकों से भी मां के भक्त व आयोजन मंडल के हितैषी, शुभचिंतक उपस्थित होते हैं. श्री मिश्रा ने बताया कि भंडारे के इस आयोजन में लोग बड़ी श्रद्धा के साथ मां का प्रसाद ग्रहण करते हैं.

इस साल तकरीबन 6000 से ज्यादा लोगों ने मां के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया. आयोजन को सफल बनाने में दिनेश मिश्रा, पृथ्वी पांडेय, अजीत सिंह, सत्येंद्र दूबे, कृष्णा पांडेय, बंटी सिंह, दिनेश शर्मा, संजय सिंह, प्रभात साव, उमेश सिंह, आदित्य नारायण दुबे, संजय शर्मा, तारा गुप्ता, विनोद सिंह, वेदप्रकाश पांडेय आदि सदस्यों की भूमिका विशेष रुप से उल्लेखनीय रही.

Next Article

Exit mobile version