ममता को आमंत्रित करने कोे हार्वर्ड उत्सुक : डेरेक

कोलकाता. तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन का कहना है कि हार्वर्ड युनिवर्सिटी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित करने और सिंगूर में जमीन अधिग्रहण विरोधी आंदोलन व सामाजिक-राजनीतिक संघर्ष के अन्य पहलुओं पर उनके अनुभव सुनने के लिए उत्सुक है. अमेरिका यात्रा पर गये ओ ब्रायन ने कहा : हाल में हार्वर्ड युनिवर्सिटी केनेडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 1:54 AM
कोलकाता. तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन का कहना है कि हार्वर्ड युनिवर्सिटी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित करने और सिंगूर में जमीन अधिग्रहण विरोधी आंदोलन व सामाजिक-राजनीतिक संघर्ष के अन्य पहलुओं पर उनके अनुभव सुनने के लिए उत्सुक है. अमेरिका यात्रा पर गये ओ ब्रायन ने कहा : हाल में हार्वर्ड युनिवर्सिटी केनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट के छात्रों के साथ मेरी बातचीत हुई है.

मेरा व्याख्यान सिंगूर आंदोलन पर केंद्रित था, जिसमें कुछ हफ्तों पहले उच्चतम न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुए सामाजिक राजनीतिक संघर्ष के पहलुओं को समाहित किया गया था. फरवरी 2017 में विवि वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है, जो भारत पर केंद्रित होगा. इस प्रतिष्ठित युनिवर्सिटी के छात्र कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता ममता बनर्जी को बुलाना चाहते हैं.

बहरहाल ऐसी संभावना नहीं है कि मुख्यमंत्री फरवरी में आमंत्रण स्वीकार करेंगी, क्योंकि वह 2017 के उत्तरार्ध में अमेरिका यात्रा की योजना बना रही हैं. प्रस्तावित यात्रा के दौरान बोस्टन भी एक पड़ाव हो सकता है. बोस्टन में ही हार्वर्ड, एमआइटी और टफ्ट्स युनिवर्सिटी हैं.

Next Article

Exit mobile version