Loading election data...

हावड़ा : बॉटेनिकल गार्डेन की तालाब में फिर मरी मछलियां

हावड़ा : ऐतिहासिक बॉटेनिकल गार्डेन के तालाब में फिर से गंदे पानी व रखरखाव के अभाव से मछलियों के मारे जाने की खबर है. हालांकि प्रबंधन ने इस बारे में बताने से इनकार कर दिया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह गार्डेन में घुमने आये लोगों को तालाब के किनारे बदबू का एहसास किया. लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 3:33 PM

हावड़ा : ऐतिहासिक बॉटेनिकल गार्डेन के तालाब में फिर से गंदे पानी व रखरखाव के अभाव से मछलियों के मारे जाने की खबर है. हालांकि प्रबंधन ने इस बारे में बताने से इनकार कर दिया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह गार्डेन में घुमने आये लोगों को तालाब के किनारे बदबू का एहसास किया. लोगों की नजर तालाब पर पड़ी. लोगों ने देखा कि तालाब में मछलियां मरी पड़ी है.

घटना की सूचना मिलते ही प्रबंधन ने मरी मछलियों को गार्डेन के अंदर ही दफना दिया. लोगों का आरोप है कि पानी की सफाई नहीं होने पर मछलियां मर रही है. प्रबंधन सब कुछ जानते हुए भी चुप्पी साधे हुए है. मालूम रहे कि पिछले दिनों सांसद रेणुका चौधरी की अगुवाई में 11 सदस्यों की संसदीय टीम यहां पहुंची थी. टीम ने गार्डेन के तमाम व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया था.

Next Article

Exit mobile version