सर्जेंट से मारपीट कर भाग रहा टैक्सी चालक गिरफ्तार
कोलकाता. ड्यूटी के दौरान एक ट्रैफिक सर्जेंट से मारपीट कर भाग रहे टैक्सी चालक का जख्मी सर्जेंट ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया. यह घटना मध्य कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट में मंगलवार शाम घटी. घायल ट्रैफिक सर्जेंट का नाम अनिर्वान भादुरी है. वह सियालदह ट्रैफिक गार्ड में पोस्टेड हैं, जबकि गिरफ्तार टैक्सी चालक का […]
कोलकाता. ड्यूटी के दौरान एक ट्रैफिक सर्जेंट से मारपीट कर भाग रहे टैक्सी चालक का जख्मी सर्जेंट ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया. यह घटना मध्य कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट में मंगलवार शाम घटी. घायल ट्रैफिक सर्जेंट का नाम अनिर्वान भादुरी है. वह सियालदह ट्रैफिक गार्ड में पोस्टेड हैं, जबकि गिरफ्तार टैक्सी चालक का नाम रायबहादुर यादव है. अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसकी शिकायत जख्मी सर्जेंट ने अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी है.
पुलिस को शिकायत में उन्होंने बताया कि वह एमजी रोड व सेंट्रल एवेन्यू क्रॉसिंग में ड्यूटी कर रहे थे. अचानक एक टैक्सी चालक सिग्नल तोड़ कर आगे भागने की कोशिश करने लगा. रोकने पर उसने हाथापाई शुरू कर दी.
सड़क किनारे धक्का देकर वह वहां से टैक्सी लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन तुरंत वहां से उठ कर कुछ दूर पीछा कर आरोपी चालक को पकड़ लिया और अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना की पुलिस को इसकी खबर दी. इसके बाद आरोपी चालक राय बहादुर यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जायेगा.