जेएमबी आतंकवादियों को अलग-अलग जेलों में भेजा गया

कोलकाता : भोपाल में सिमी के आठ सदस्यों के जेल से भागने और फिर मारे जाने की घटना की पृष्ठभूमि में जेएमबी के छह आतंकवादियों को प्रेसीडेंसी कारागार से अलीपुर और दम दम केंद्रीय कारागारों में भेज दिया गया है. अतिरिक्त महानिदेशक (कारागार) अरुण गुप्ता ने कहा, ‘हमने उन्हें (जेएमबी आतंकवादियों) अलीपुर और दमदम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 7:38 PM

कोलकाता : भोपाल में सिमी के आठ सदस्यों के जेल से भागने और फिर मारे जाने की घटना की पृष्ठभूमि में जेएमबी के छह आतंकवादियों को प्रेसीडेंसी कारागार से अलीपुर और दम दम केंद्रीय कारागारों में भेज दिया गया है. अतिरिक्त महानिदेशक (कारागार) अरुण गुप्ता ने कहा, ‘हमने उन्हें (जेएमबी आतंकवादियों) अलीपुर और दमदम के कारागारों में भेज दिया है. परंतु इसका भोपाल की घटना से कोई लेना-देना नहीं है. यह नियमित प्रक्रिया है जो कुछ कुछ महीनों के अंतराल पर होती रहती है.’

जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के छह सदस्यों को इस साल सितम्बर में पश्चिम बंगाल और असम से गिरफ्तार किया गया था. इनमें से चार लोग साल 2014 के खगरागढ़ विस्फोट मामले में वांछित हैं. इन लोगों को प्रेसीडेंसी कारागार में रखा गया था और एनआईए तथा दूसरी एजेंसियों ने इनसे पूछताछ की थी.

Next Article

Exit mobile version