11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवन रुइया को शुक्रवार तक का समय

कोलकाता. जेसप कारखाने में हुए अग्निकांड व चोरी की घटना की जांच कर रही सीआइडी की टीम ने कारखाने के मालिक को नोटिस देकर जांच में मदद के लिए बुधवार भवानी भवन सीआइडी मुख्यालय में बुलाया था लेकिन दिनभर इंतजार करने के बावजूद पवन रुइया सीआइडी दफ्तर नहीं पहुंचे. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, शाम को […]

कोलकाता. जेसप कारखाने में हुए अग्निकांड व चोरी की घटना की जांच कर रही सीआइडी की टीम ने कारखाने के मालिक को नोटिस देकर जांच में मदद के लिए बुधवार भवानी भवन सीआइडी मुख्यालय में बुलाया था लेकिन दिनभर इंतजार करने के बावजूद पवन रुइया सीआइडी दफ्तर नहीं पहुंचे. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, शाम को उन्होंने सीआइडी अधिकारियों को फ्लाइट मिस होने व तबीयत खराब होने की जानकारी दी और शुक्रवार तक का समय मांगा. शुक्रवार को सीआइडी मुख्यालय में आने का उन्होंने अधिकारियों को आश्वासन दिया है. पवन रुइया को शुक्रवार तक का समय दिया गया है.

शुक्रवार को सुबह 11 बजे उन्हें सीआइडी मुख्यालय में हाजिर होने के लिए कहा गया है. उस दिन भी अगर वह नहीं आते हैं तो इस बार सीआइडी जांच में मदद नहीं करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ अदालत में याचिका दायर करेगी. सीआइडी सूत्रों का कहना है कि पवन रुइया को तीसरा नोटिस भेजा गया था, लेकिन वे नहीं आये.

वहीं दूसरी तरफ बुधवार को जेसप कारखाने के पांच पूर्व अधिकारियों को पूछताछ के लिए सीआइडी मुख्यालय बुलाया गया था. अधिकारियों के बुलावे पर बुधवार सुबह पांच पूर्व अधिकारियों की टीम सीआइडी मुख्यालय पहुंची. वहां सभी से एक-एक कर लंबी पूछताछ हुई. बताया जा रहा है कि इसके पहले भी उन सभी से पूछताछ हुई थी. उस समय उन सभी से कुछ कागजात भी मांगे गये थे. इस दौरान पूर्व अधिकारियों ने मांगे गये कागजात सीआइडी को सौंपे. इसके साथ ही बुधवार को भी कई अहम खुलासे किये. जांच में इन खुलासे से काफी मदद मिलने की संभावना जतायी जा रही है. सीआइडी सूत्रों का कहना है कि उनकी जांच की गति सिर्फ पवन रुइया से पूछताछ नहीं होने की वजह से रुकी हुई है. उनसे कुछ सवालों का जवाब जानने के बाद वह अगली कार्रवाई करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें