देश में धार्मिक, राजनीतिक असहिष्णुता है : ममता
जम्बोनी (पश्चिम बंगाल) : भाजपा…आरएसएस पर परोक्ष हमला करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि देश में धार्मिक और राजनीतिक असहिष्णुता का वातावरण है. पश्चिम मिदनापुर जिले में एक सार्वजनिक सभा में ममता ने कहा, ‘‘देश में धार्मिक और राजनीतिक असहिष्णुता का माहौल है.’ उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल में हमने लोगों […]
जम्बोनी (पश्चिम बंगाल) : भाजपा…आरएसएस पर परोक्ष हमला करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि देश में धार्मिक और राजनीतिक असहिष्णुता का वातावरण है.
पश्चिम मिदनापुर जिले में एक सार्वजनिक सभा में ममता ने कहा, ‘‘देश में धार्मिक और राजनीतिक असहिष्णुता का माहौल है.’ उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल में हमने लोगों में कभी भेदभाव नहीं किया. पांच वर्ष पहले जंगलमहल के लोग आतंकित रहते थे. अब माहौल बदल गया है…आंसुओं का स्थान मुस्कान ने ले लिया है.’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बंगाल सांप्रदायिकता और दंगे की राजनीति की अनुमति नहीं देता. यह बर्दाश्त नहीं होगा.’ उन्होंने गर्व से कहा कि ‘‘केवल बंगाल में ही दुर्गापूजा और मुहर्रम साथ…साथ मनाया जा सकता है.’ उन्होंने कहा कि बंगाल को नई उंचाइयों पर ले जाना उनका संकल्प है.
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सरकार राज्य के विकास के लिए काम कर रही है लेकिन पिछली सरकार द्वारा लिए गए रिण को चुकाने में केंद्र सरकार सारा राजस्व ले जाती है.’ तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने अपने कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि शासन के मामलों में वह तुच्छ राजनीति नहीं करतीं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने लोगों की सेवा करने के लिए तृणमूल कांग्रेस का गठन किया था। लोगों के कल्याण के लिए काम करना मेरा संकल्प है. लोगों को दुख देकर धन उगाहने वालों का मैं समर्थन नहीं करती।’