महिलाओं से छेड़छाड़ का विरोध करने पर किया जानलेवा हमला

मालदा: सड़क पर सरेआम महिलाओं पर अश्लील छींटाकशी का विरोध करने पर एक शराबी और उसके दलबल ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया. बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे यह घटना मालदा शहर के महेशमाटी इलाके के शरतपल्ली में घटी. आरोप है कि विरोध करनेवाले व्यक्ति की श्वासनली काटकर हत्या की कोशिश की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 2:02 AM
मालदा: सड़क पर सरेआम महिलाओं पर अश्लील छींटाकशी का विरोध करने पर एक शराबी और उसके दलबल ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया. बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे यह घटना मालदा शहर के महेशमाटी इलाके के शरतपल्ली में घटी. आरोप है कि विरोध करनेवाले व्यक्ति की श्वासनली काटकर हत्या की कोशिश की गयी. घायल युवक मिठू प्रमाणिक (33) को उसके परिवार ने चिंताजनक अवस्था में रात में ही मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया. मिठू की पत्नी पूर्णिमा प्रामाणिक ने इस मामले में इंगलिशबाजार थाने में अष्टम दास और उसके दलबल के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं.
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि बुधवार रात को कालीपूजा का विसर्जन चल रहा था. इसी दौरान शरतपल्ली इलाके के रास्ते में अष्टम दास और उसके दलबल ने गालीगलौज शुरू कर दिया. सभी आरोपी शराब के नशे में थे. मिठू प्रमाणिक ने इसका विरोध किया. इस पर आरोपियों ने मिठू के साथ मारपीट शुरू कर दी. उन लोगों ने चाकू से मिठू की श्वासनली काटकर हत्या करने की कोशिश की. घायल मिठू प्रामाणिक की चीत्कार सुन मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद आरोपी इलाके से फरार हो गये.
घायल युवक की पत्नी पूर्णिमा प्रामाणिक ने पुलिस को बताया कि पेशे से बढ़ई उसके पति रात में घर लौट रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि अष्टम दास और उसके संगी-साथी मोहल्ले की कुछ महिलाओं पर अश्लील छींटाकशी कर रहे हैं. जान-पहचान होने के बावजूद वे इस तरह की हरकत कर रहे थे. मेरे पति ने इसका विरोध किया, तो उन पर जानलेवा हमला किया गया.
मालदा मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक डॉ ज्योतिष चंद्र दास ने बताया कि घायल मिठू प्रामाणिक के गले की एक नस धारदार हथियार से कट गयी है. बुधवार रात में उसके भरती होने के बाद आपात स्थिति में उसका ऑपरेशन किया गया. जब तक 48 घंटे सकुशल नहीं बीत जाते हैं, तब तक मरीज की स्थिति के बारे में कुछ कह पाना संभव नहीं है.