सौर उत्पादों को बढ़ावा देगा केबीएसके

कोलकाता. वैकल्पिक ऊर्जा का देशभर में प्रसार व प्रचार के मोदी सरकार की योजना को साकार करने के लिए कृषि विकास शिल्प केंद्र (केबीएसके) ने पंजाब वर्कशॉप को-आेपरेटिव इंडस्ट्रीयल सोसाइटी लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है. केबीएसके के सलाहकार सुनील दत्त यादव ने बताया कि हम सांसद – विधायक फंड समेत अन्य स्थानीय निकायों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 2:07 AM
कोलकाता. वैकल्पिक ऊर्जा का देशभर में प्रसार व प्रचार के मोदी सरकार की योजना को साकार करने के लिए कृषि विकास शिल्प केंद्र (केबीएसके) ने पंजाब वर्कशॉप को-आेपरेटिव इंडस्ट्रीयल सोसाइटी लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है.

केबीएसके के सलाहकार सुनील दत्त यादव ने बताया कि हम सांसद – विधायक फंड समेत अन्य स्थानीय निकायों के फंड से राज्यभर में जगह-जगह सौर ऊर्जा के चलनेवाले उत्पादों को लगायेंगे. साथ ही हमारी योजना वाजिब कीमत पर एलइडी बल्ब बेचने की भी है. इससे एक तरफ तो पैसे और ऊर्जा की बचत होगी, वहीं युवाआें को रोजगार भी मिलेगा. एलइडी बल्ब की बिक्री बीडीआे दफ्तर से की जायेगी.

फिलहाल एक मीटर पर चार बल्ब देने पर सहमति बनी है. पश्चिम बंगाल के बीपीएल परिवारों को कौशल प्रशिक्षण दिलाने के लिए सोसाइटी ने ग्रामीण विकास मंत्रालय के ग्रामीण आवास डिविजन के साथ हाथ मिलाया है. केबीएसके के चेयरमैन प्रवीर कुमार दास ने कहा कि पंजाब वर्कशॉप को-आेपरेटिव इंडस्ट्रीयल सोसाइटी लिमिटेड के साथ हाथ मिलाने के साथ-साथ हम लोगों ने राज्य के प्रत्येक गांव में एक सर्वे कराने का फैसला किया है. यह काम नयी दिल्ली के ऑल इंडिया यूथ वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिल कर किया जायेगा. सर्वे के काम में केबीएसके के 4300 से अधिक सदस्यों को लगाया जायेगा. यह काम अगले दो महीने के अंदर पूरा हो जाने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version