ऑटो चालकों की मनमानी से यात्री परेशान

कोलकाता. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के अंर्तगत आनेवाले वीआइपी रोड पर ऑटो चालकों की मनमानी इन दिनाें चरम पर है. कभी किराये को लेकर तो कभी उनके दुर्व्यवहार को लेकर विवाद होते रहते हैं. दुर्गापूजा से अब तक कई बार किराये को लेकर मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं. चौकानेवाली बात तो यह है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 8:06 AM
कोलकाता. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के अंर्तगत आनेवाले वीआइपी रोड पर ऑटो चालकों की मनमानी इन दिनाें चरम पर है. कभी किराये को लेकर तो कभी उनके दुर्व्यवहार को लेकर विवाद होते रहते हैं. दुर्गापूजा से अब तक कई बार किराये को लेकर मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं. चौकानेवाली बात तो यह है कि यदि कोई पीड़ित यात्री पुलिस से शिकायत करे तो पुलिस भी ऑटोवालों की भाषा बाेलती है. शुक्रवार को एक ऑटो चालक और एक महिला यात्री के बीच जमकर कहा सुनी हुई. ऑटो चालक के दुर्व्यवहार पर महिला ने उसे खूब खरी-खोटी सुनायी.
क्या था मामला
बागुइहाटी से एक महिला अपने करीब सात वर्षीय बेटे को लेकर उल्टाडांगा के लिए ऑटो में बैठी. ऑटो जैसे ही उल्टाटंगा पर पहुंचा तो चालक ने बच्चे का भी पूरा किराया मांगा. महिला ने बच्चे का किराया देने से मना किया तो चालक ने उल्टा सीधा बोलना शुरू कर दिया. दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गयी. मौके पर अन्य ऑटो चालक व यात्री एकत्रित हो गये. इसके बाद गुस्सायी महिला ने हंगामा कर दिया. पुलिस कर्मियों ने दोनों को जैसे-तैसे शांत किया.
नौ बजे के बाद बढ़ा देते हैं किराया
यात्रियों का कहना है कि रात नौ बजे के बाद शोभाबाजार से लेकर वीआइपी रोड बागुइहाटी तक ऑटो चालक किराया बढ़ा देते हैं. दस रुपये की जगह 15 रुपये कर देते हैं. कभी-कभी तो 20 रुपये भी वसूले जाते हैं. रात का फायदा उठाते हुए ऑटो चालक अपनी मनमानी करते हैं. वहीं लोगों का कहना है कि यदि पुलिस से शिकायत की जाये तो पुलिस भी कारवाई के नाम पर कुछ नहीं करती है.

Next Article

Exit mobile version